Affiliate Marketing Kya Hai-कैसे शुरू करें 2023 ( हर महीने ₹1लाख कमाए )

affiliate-marketing-kya-hai
affiliate-marketing-kya-hai

आज का समय ऑनलाइन शॉपिंग का हो चूका है, लेकिन फिर भी बहुत सारे लोगों को Affiliate Marketing Kya Hai इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। इसके बारे में इंटरनेट पर बहुत ही कम सुचना प्रदान की गई है, इसलिए हम आपके लिए इस लेख के दौरान Affiliate Marketing Kya Hai और यह कैसे काम करती है और इससे कितना पैसा कमाया जा सकता है। तो अगर आप बिना को भी प्रोडक्ट खरीदे या फिर बेचे पैसा बनाना चाहते हो तो यह लेख आपके लिए है।

Affiliate Marketing Kya Hai

बहुत सारे लोग आज ऑनलाइन शॉपिंग करते है, यह लोग किसी भी वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट ख़रीद लेते है। इनको इस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जिन लोगों से जानकारी मिलती है। उनको हम एफिलिएट मार्केटर बोलते है।

अब जानते है कि Affiliate Marketing Kya Hai – जब भी हम किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन अपनी वेबसाइट/ब्लॉग/वीडियो या फिर किसी और सोशल मीडिया के जरिये प्रमोट करके, उस प्रोडक्ट की सेल करवाते है। तब हमें इस ख़ास प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करवाने पर एक फिक्स कमीशन मिलता है। इसी तरह इस पूरे प्रोसेस को हम लोग Affiliate Marketing कहते है।

Affiliate Marketer कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक अपने वेबसाइट और ब्लॉग पर किसी भी आर्टिकल को लिखकर उसमे प्रमोट करते है। इसके जरिये उनको प्रोडक्ट बिकने पर अच्छा कमिशन मिल जाता है। यह कमीशन कंपनी की ओर से Affiliate Marketer को दिया जाता है, न कि यह कमीशन प्रोडक्ट के प्राइस में ऐड होकर उसको नहीं बढ़ाता है।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है?

अगर बात करें Affiliate Marketing की तो यह एक थर्ड आदमी पर निर्भर करती है। मतलब इसमें तीन लोग शामिल होते है – जिनमें प्रोडक्ट कंपनी, बुएर एंड लास्ट में प्रमोटर शामिल होते है।

जब भी किसी कंपनी को अपनी सेल को बढ़ाना होता है तो वह अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाते है, इसके जरिये उनकी सेल भी बढ़ती है और उनकी मार्केटिंग भी होती है। इस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को कोई भी ब्लॉगर और बड़ा यूटूबेर जिसके पास अच्छा ऑडियंस बेस है। वह इनके प्रोग्राम को ज्वाइन करता है और कंपनी इसको प्रोडक्ट बिकने पर फिक्स्ड कमीशन देती है.

यह ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर इस कंपनी के प्रोडक्ट के बैनर या फिर प्रोडक्ट के लिंक को अपनी पोस्ट में शेयर करता है,क्योंकि इसकी वेबसाइट को बहुत सारे लोग हर दिन देखने आते है। इसलिए बहुत ही अधिक संभावना हो जाती है कि वेबसाइट विजिटर कंपनी की वस्तु को ख़रीद सके। इसके बदले इस ब्लॉगर को कमीशन मिलता है। इसी यह इंडस्ट्री कमीशन पर चलती है।

affiliate-marketing-kya-hai
affiliate-marketing-kya-hai

Affiliate Marketing कैसे शुरू करें 

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी ज़रूरी है। अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप इसको फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के जरिये भी बड़े आराम से कर सकते हो।

इसके लिए आपको सबसे पहले उस वेबसाइट पर जाना होगा जिस कंपनी के प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हो। जैसे कुछ मुख्य एफिलिएट मार्केटिंग कम्पनीज – अमेज़न,फ्लिपकार्ट, Clickbank और ysense शामिल है।

इनमें से किसी भी वेबसाइट को खोलने के बाद आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होता है।

इसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे आपका नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी होती है।

इसके बाद आपके सामने कंपनी का डैशबोर्ड खुलेगा, इस पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट दिखेंगे और आपको साथ में कंपनी के किसी पेज पर इनका कमीशन रेट भी मिल जायेगा।

इन सभी प्रोडक्ट में से आपको अपना पसंदीदा प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होता है,जिसको आप प्रमोट करना चाहते हो।

Product select करने के बाद आपको उस product का लिंक कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट या सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर करना होगा या आप ads भी दे सकते है।

इस तरह जब भी कोई विजिटर आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को ख़रीदेगा तो आपको उसका कमीशन भी मिलेगा। इस तरह आपके लिंक से जितने भी प्रोडक्ट सेल होते है आपको उतना प्रॉफिट होता है।

इनको भी पढ़े 👇 

एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएँ

1. Affiliates:

Affiliates उन्हें बोला जाता है जो आदमी किसी Affiliate program को join करके, उनके products को अपने sources जैसे की blog या website पर promote करते हैं. और इनको बदले में कमीशन मिलता है। ये कोई भी व्यक्ति हो सकता है.

2. Affiliate Marketplace:

बहुत सारी बड़ी और छोटी companies है, जो अलग-अलग categories में Affiliate Programs offer करती हैं, उनको हम Affiliate Marketplace कहते है।

3. Affiliate ID:

यह एक प्रकार का unique ID होता है जो की sign up करने के बाद प्राप्त होता है. Affiliate Programs के द्वारा हर एक Affiliates को एक unique ID दी जाती है, जो Sales me जानकारियां जुटाने में help करती है. इस ID के मदद से आप अपने Affiliate account में login कर सकते हैं.

4. Commission:

किसी भी प्रोडक्ट के sale हो जाने के बाद जो Amount उस blogger या फिर जो selling कराता है (affiliate) उसे commission कहा जाता है. ये amount Affiliate को हर sale के हिसाब से प्रदान की जाती है. यह sale का कुछ percent हो सकती है या पहले से निश्चित कोई राशि जैसे की terms and condition में पहले से निर्धारित होती है।

5. Affiliate link:

Affiliate link उस link को कहा जाता है जो की affiliates को product प्रमोशन करने के लिए दिया जाता है। इन links की मदद से ही Visitors किसी product website पर पहुँचते हैं, इस जगह पर वह कोई प्रोडक्ट खरीद सकते है. इन links के द्वारा ही Affiliate program चलाने वाले sales को track करते है।

6. Payment Mode:

जिस विधि से हमको सेल होने पर कंपनी की ओर से पैसा दिया जाता है, उसको पेमेंट मोड कहा जाता है। अलग-अलग Affiliate प्रोग्राम अलग-अलग पेमेंट modes offer करते हैं. जैसे कि cheque, wire transfer, PayPal इत्यादि।

7. Link Clocking:

अक्सर Affiliate links बहुत ही लंबे और दिखने में बहुत ही अजीब लगते है, इस लिए ऐसे links को URL shortners का इस्तेमाल करके छोटा बनाया जाता है, इसको हम Link Clocking कहते हैं।

8. Payment Threshold:

Affilaite Marketing में affiliates को तभी कोई commision दिया जाता है, जब वह किसी प्रकार की minimum sale कर लेते है। इस sales को करने के बाद ही आप payment earn करने काबिल हो जाते हो। इसे ही हम payment threshold कहते है। हर एफिलिएट programs की payment threshold की राशि अलग-अलग होती है।

बिना पैसे के Affiliate Marketing कैसे शुरू करें

अगर आपके पैसे की कमी है या फिर आप बिना कोई भी पैसा खर्च किये ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो, तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है। जिनकी मदद से आप फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो।

BLOGGER -> आप फ्री में ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बनाकर, उसपर एफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सकते हो।

INSTAGRAM -> इसके बिना आप अपने इंस्टाग्राम के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग को कर सकते हो, इंस्टाग्राम बिलकुल फ्री है।

FACEBOOK & YOUTUBE ->आप फेसबुक पेज और यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर भी एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसा कमा सकते हो। यह सभी सोर्स बिलकुल फ्री है, लेकिन आपको मेहनत इसमें भी करनी पड़ेगी।

affiliate-marketing-kya-hai
affiliate-marketing-kya-hai

Affiliate बनने के क्या फायदे हैं?

  • कम स्टार्टअप लागत
  • न्यूनतम खतरा (Low Risk )
  • निवेश पर उच्च प्रतिफल (High return on Investment)
  • Work from home.
  • विशेष रूप से लक्षित ऑडियंस
  • अनुकूलनशीलता (Adaptibility)
  • इसको हर कोई कर सकता है 

मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे?

मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन करना होता है। इसके बाद आपको इनके प्रोडक्ट लिंक्स को अपने whatsapp पर शेयर करना होता है, आप इससे एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते हो।

आपको मोबाइल पर एफिलिएट करने के आपके पास सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज, ट्विटर और एक यूट्यूब चैनल होना जरूरी है। यह सब कुछ आप अपने मोबाइल से कर सकते हो। आप इन सभी सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके मोबाइल से एफिलिएट मार्किट की शुरुआत कर सकते हो।

Affiliate Marketing की वेबसाइट कौन-कौन सी है?

वैसे तो बहुत सारे Affiliate Marketing वेबसाइट इंटरनेट पर है,लेकिन हम आपको कुछ बेस्ट Affiliate Marketing नेटवर्क के बारे में जानकारी देने वाले है। जिनको बहुत सारे लोगों ने ज्वाइन किया हुआ है और यह बहुत ही विश्वास वाले Affiliate Marketing प्लेटफार्म है। जिनके नाम नीचे दिए गए है।

1. Amazon Affiliate
2. Snapdeal Affiliate
3. Clickbank
4. Commission Junction
5. eBay
6. YSense
7. Hostinger
8. Fiverr
9. Digit 24
10. JVZoo

Affiliate Marketing वेबसाइट को कैसे ज्वाइन करें

अगर आप किसी भी Affiliate Marketing Sites को join करना चाहते हैं तो आप इसे बड़ी ही आसानी से कर सकते हो। इसके लिए आपको कुछ steps का पालन करना होगा। इसके बाद आप Affiliate income शुरू कर सकते हो।

यहाँ पर हम आप लोगों को Amazon की Affiliate कैसे join करें इसके बारे में बताऊंगा। सबसे पहले तो आप जिस कंपनी का affiliate program join करना चाहते है, आपको उसके affiliate page में जाना है।

जैसे कि अगर आप amazon affiliate join करना चाहते हो तो आपको इसके लिए एक new account create करना होगा। जहाँ पर आपसे कुछ ज़रूरी जानकारी पूछी जाती है जैसे की –

  • Name
  • Address
  • Email Id
  • Mobile Number
  • Pan Card Detail
  • Blog/Website Url ( जहां आप कंपनी के product promote करेंगे)
  • Payment Details ( जहां आप चाहते हैं की आपकी सारी earning भेजी जायगी )

सभी जानकारी ठीक से भरने के बाद जब आप register कर लेते है तो कंपनी आपके blog को check करने के बाद आपको confirmation mail send करती है।

Affiliate Marketing क्या है और कैसे करें?

 

FAQ About एफिलिएट मार्केटिंग

Q1. Affiliate Marketing क्या है?

Ans. Affiliate Marketing एक तरह की ऐसी मार्केटिंग है, जिसमे आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर प्रमोट करना होता है और आपको इसके बदले कमीशन मिलता है। 

Q2. क्या एक ही या वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग और Google Adsense को use किया जा सकता है?

Ans. जी हाँ, हम वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग और Google Adsense को एक साथ use कर सकते है। 

Q3. क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है?

Ans. नहीं, Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी नहीं है, आप इसको अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल की मदद से भी कर सकते हो। 

Q4. क्या Affiliate Program join करने के लिए कोई fees लगती है?

Ans. नहीं, Affiliate Program join करने के लिए कोई fees नहीं लगती है। 

Q5. क्या Affiliate Marketing के लिए कोई Skill आना अनिवार्य है?

Ans. इसका जवाब हाँ भी हो सकता है और ना भी। क्योंकि अगर आप अच्छे कंटेंट राइटर है तो आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग अच्छे से कर सकते हो। लेकिन अगर आपको कोई स्किल नहीं आती है, तो भी आप इसको शुरू कर सकते हो। 

Q6. एफिलिएट मार्केटिंग में एक शुरुआत करने वाला कितना कमा सकता है?

Ans. एफिलिएट मार्केटिंग में एक शुरुआत करने वाला $0–$1000 प्रति माह कमा सकते हैं। इसके बिना जो लोग टीम में काम करते है वह महीने के $100,000 से अधिक कमा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here