हेलो दोस्तों, आपका Studydev में स्वागत है। आज हम आपको Air Pollution Essay बताने वाले है। हम आपको इस पोस्ट में वायु प्रदूषण कैसे होता है, इसे कैसे रोका जा सकता है। हम सारी जानकारी इस निबंध में बताने वाले है। अगर आप प्रदूषण के बारे में और जानना चाहते हो, तो आप हमारे पुराने निबंध जैसे कि प्रदूषण क्या है, जल प्रदूषण क्या है। तो आइये जानते है वायु प्रदूषण के बारे में।
Table of Contents
वायु प्रदूषण क्या है? What Is Air Pollution?
वायु को हम अपना पहरेदार भी कह सकते है, क्योंकि हवा हमें गर्मी से बचाती है। यह हमें हानिकारक पराबैगनी किरणों से बचाती है। जब भी वायु में कोई भी अनचाहा पदार्थ जो हवा में मिला दिया जाता है। जिसके कारण वायु मनुष्य और सभी तरह के जीवों के नुकसानदेह हो सकती। इसको हम वायु प्रदूषण (Air Pollution ) कह सकते है।
वायु प्रदूषण दो तरह का होता है:
- कुदरती वायु प्रदूषण
- मनुष्य द्वारा वायु प्रदूषण
वायु प्रदूषण फैलने के कारण (Source Of Air Pollution)
आज हम आपको Air Pollution Essay में हवा प्रदूषण फैलने के सभी कारणों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। हवा प्रदूषण फैलने के बहुत सारे कारण हो सकते है। जो कि सांस की दवा ख़राब कर देते है। तो चलिए जानते है Causes of Air Pollution Essay
- घरेलु बालन
- उद्योगिक प्रदूषण
- आवाजाई के साधन
- पथराट बालन
- खेतीबाड़ी उपयोग
- ठोस कचरा
- ताप बिजली पलांट

- घरेलु बालन – इस बालन का उपयोग हम अपने घरों में करते है, जैसे कि कोला, लकड़ी, मिटटी का तेल और उपले आदि। इन सभी पदार्थों का काम अपने घरों में रोटी बनाने के इस्तेमाल करते है। जब हम इन लकड़ी को जलाते है, तभी इन में से बहुत सारी हानिकारक गैसे निकलती है और सुआह, धुआँ हवा में दाखिल होने के कारण वायु प्रदूषण फैलता है।
- उद्योगिक प्रदूषण – आपको पता होगा कि सभी तरह के कारखाने जो किसी किसी चीज है। वह सारे लकड़ी का प्रयोग करते है। जिसके कारण बहुत बड़ी मात्रा धुआँ निकलता है। यह खासकर खाद बनाने और रासायनिक उद्योगों में जयादा पाया जाता है। इसके कारण भी हवा का प्रदूषण होता है।
- आवाजाई के साधन – हमारे देश में आबादी बहुत अधिक हो गयी है। जिस की वजह से हर घर में कोई न कोई साधन जरूर होता है। जितनी ही आबादी उसके लगभग तीसरा भाग मोटरसाइकिल या कारें पायी जाती है। जब यह वाहन सड़क पर चलते है, तभी यह कार्बन मोनोऑक्सीड गैस छोड़ते है। यह गैस वायुमंडल में दाखिल होकर ओजोन परत को नुकसान पहुंचा रही है।
- पथराट बालन – पथराट बालन जब जलते है, तभी यह बहुत ही खतरनाक गैसों को छोड़ते है। यह So2 और So3 जैसी गैसे निकालते है। यह एयर पोल्लुशण का एक बड़ा कारण बन सकता है।
- खेतीबाड़ी उपयोग – खेतीबाड़ी हमारे देश का एक मुख्य आमदन का स्रोत है। लेकिन जब भी हम फ़सल को काटते है, तभी हम जो उपज की पराली बच जाती है। हम उसे आग लगा देते है, और हम फसलों का झाड़ बढ़ाने के लिए कीटनाशकों का उपयोग करते है। जिसके कारण जल प्रदूषण और मिटी का प्रदूषण होता है।
- ठोस कचरा – मनुष्य बहुत सारा ठोस कचरा पैदा करता है। इन ठोस कचरे में खेतीबाड़ी कचरा, प्लास्टिक कचरा और भी बहुत सारे पदार्थ शामिल है। जब यह कचरा जलाया जाता है। तभी इसमें से ऐसी हानिकारक गैसे निकलती है जो मनुष्य ही नहीं पूरे वातावरण को भी प्रदूषित करती है।
- ताप बिजली पलांट – यह उद्योग बहुत तरह की गैसे निकलते है। जिनमें से उड़ने वाली सुआह, हाइड्रोकार्बन, नाईट्रोजन और कार्बोनमोनो ऑक्साइड आदि। यह हानिकारक पदार्थ मनुष्य सेहत के लिए एक बड़ा खतरा बनते है।
यह भी पढ़े : प्रदूषण क्या है ? इसके क्या कारण है ?
यह भी पढ़े : जल प्रदूषण क्या है ? इसे कैसे रोके?
वायु प्रदूषण के क्या प्रभाव है ? Essay On Air Pollution
वायु प्रदूषण से बहुत सारे रोग लगते है, जिनमें साँस के रोग, मानसिक रोग और बहुत सारे दूसरे तरह के प्रभाव जैसे तेजाबी बरसात, गुबार आदि। हम आपको Air Pollution In Hindi Essay में वायु प्रदूषण के सभी हानिकारक प्रभावों से जागरूक करने वाले है।
- साँस सम्बन्धी रोग – वायु प्रदूषण से हमें सबसे पहले तो साँस के रोग लगते है। जिनमें दमा, फेफड़ों का रोग और साँस का न आना आदि। यह मनुष्य शरीर के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है।
- मानसिक रोग – हवा प्रदूषण की वजह से हमें शारीरक ही नहीं बल्कि मानसिक रोग भी हो जाते है। इससे हमें बेहोशी और सिर दर्द जैसे समस्याएँ होने शुरू हो जाती है।
- दूसरी तरह के रोग – इन सभी रोगों की जगह मनुष्य को दूसरी तरह के रोग जैसे तवचा का रोग, आँखों में जलन, सकर रोग और पेट गैस आदि रोग मनुष्य शरीर को परेशान करते है।
- तेजाबी बरसात – जब भी हवा में सल्फर और नाईट्रोजन ऑक्साइड जैसी गैसे वायु की नमी के साथ मिलकर कोई प्रकिर्या करती है। तभी तेजाबी बरसात का निर्माण होता है। यह बरसात हमारी वनस्पति और इमारतों के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होती है।
- गुबार – इसे हम लोग स्मोग (Smog) भी कह सकते है। यह बच गए पथराट बालन जो कि कार्बनमोनो ऑक्साइड गैस छोड़ते है। उसकी वजह से पैदा होता है।

Types Of Air Pollution ( वायु प्रदूषण की किस्में )
आपको बतादें की वायु प्रदूषण की मुख्य तौर पर दो किस्में होती है। जिन्हें हम air pollution essay में पूरे विस्तार से जानने वाले है।
- प्राइमरी वायु प्रदूषण (Primary Air Pollution )
- सेकेंडरी वायु प्रदूषण (Secondary Air Pollution )
- Primary Air Pollution – यह प्रदूषण फ़ैक्टरियों के द्वारा फैलाया जाता है। इसे हम प्राइमरी पोल्लुशण कहते है। यह प्रदूषण जयादातर शहरों में पाया जाता है। क्योंकि शहरों में जयादा फैक्ट्री पायी जाती है।
- Secondary Air Pollution – यह प्रदूषण स्मोग की वजह से बनता है। जब हवा में कोई भी गैस छोड़ी जाती है। तब इसका निर्माण होता है।
तो दोस्तों, हम आर्टिकल यहाँ पर ही ख़तम करते है। आज हमने आपको इस पोस्ट में air pollution essay बारे में सारी जानकारी दी है। हमने आपको essay on air pollution में वायु प्रदूषण के कारण, effect ऑफ़ एयर प्रदूषण एंड टाइप्स ऑफ़ वायु प्रदूषण को साथ शेयर किया है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
[…] खतरनाक किसम का ठोस कचरा होता है। इससे वायु प्रदूषण भी होने का खतरा बना रहता […]
[…] है। जिनमें Soil प्रदूषण, जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण के ऊपर निबंध लिखे हुए है। आप इन सभी लेख […]