Essay On Internet In Hindi-इंटरनेट क्या है और इसके फ़ायदे

Essay-On-Internet-In-Hindi
Essay-On-Internet-In-Hindi

हेलो दोस्तों, आपका studydev में आपका स्वागत है। आज हम आपको Essay On Internet In Hindi के बारे में बताने जा रहे है। आपको पता होगा की इंटरनेट हमारे लिए कितना जरूरी बन चूका है। आज कल जो भी काम होता है उसे हम इंटरनेट की मदद से बड़ी ही आसानी के साथ ढूंढ सकते है। तो इसकी इतनी उपयोगता होने के कारण हम इसके मतलब, अविष्कार, इसके लाभ और हानियाँ, इसके बिना इंटरनेट की क्या महत्तता है।

तो आइये जानते है Essay On Internet In Hindi में साइंस की ऐसी खोज में जिसने हमारे जीवन को बहुत ही सरल बना दिया है। आज हम इसकी वजह से कही भी बात कर सकते है और उनकी तस्वीर भी देख सकते है। तो देखते है इस लाभदायिक अविष्कार के बारे कि इसका क्या मतलब है।

Essay On Internet In Hindi-इंटरनेट क्या है?

नेटवर्क  को हम एक से दो कम्प्यूटर्स का आपस में जुड़ने को कह सकते है। यह दोनों कंप्यूटर जब दूसरे के साथ जुड़ जाते है और सुचना को भेज या प्रापत कर सकते है तो यह इंटरनेट कहलाता है। इसमें फाइबर ऑप्टिक फ़ोन लाइना और अलग तरह के नेटवर्क को आपस में जोड़ा जताता है। ताकि यह एक दूसरे से अच्छी तरह से कनेक्ट हो सके।

इंटरनेट के तीन मुख्य एरिया है जिनमे आते है – Lan (Local Area Network ), man और wan जिसे हम विशव वियापी नेट वर्क भी कह सकते है। वैसे तो साधारण नेटवर्क के लिए हमें दो कंप्यूटर की अवसक्ता होती है, लेकिन जब इसे बहुत सारे कम्प्यूटर्स के साथ जोड़ा जाता है तो इसका यह रूप इंटरनेट कहलाता है।

आज कल इंटरनेट की मांग इतनी बढ़ चुकी है कि आज कल हर कोई वह चाहे बच्चा हो या फिर कोई बड़ा आदमी। आज कल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहता और कर भी रहा है। यह उसकी मजबूरी बन चूका है। क्योंकि जब हमें कोई भी ऐसी चीज जो के हमें अपने आस पास नहीं  मिलती तो हम इंटरनेट की सहायता लेते है। और जब हम अपनी मुश्कि को आसान कर लेते है तो हम इसके बारे में और लोगों को भी सूचित करते है। इस तरह हम इसका प्रचार भी कर रहे है।

आज कल हम इंटरनेट की मदद से किसी भी आदमी जो के विदेश में बैठा हो हम उसके साथ बड़ी ही आसानी से फ़ोन पर बात कर या वीडियो कॉल भी कर सकते है। यह दुनिया के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं है। तो आइये जानते है इसके इतहास के बारे में कि इंटरनेट सबसे पहले कब इस्तेमाल किया जाने लगा।

Essay-On-Internet-In-Hindi
Essay On Internet In Hindi

इंटरनेट का इतिहास क्या है?

आपको पता होगा जब हमारे पास इंटरनेट की सहूलत नहीं थी तब हमें किसी भी काम  को करने के लिए बहुत सारा टाइम लग जाता था। इससे हमारे समय भी पैसा भी नष्ट होता था। क्योंकि हमें जब भी कोई बिजली का बिल, रेलवे टिकट को बुक करना या फिर कोई और काम हो जो हम आज इंटरनेट की मदद के साथ बड़ी ही आसानी से अपने घर बैठे कर सकते है। लेकिन जब इंटरनेट की शुरुआत नहीं हुई थी, तब हमें यही काम लाइनों में लग कर घंटों का समय बर्बाद करने के बाद ही पूरे होते थे।

इंटरनेट इतिहास – इसका इतिहास बहुत ही पपुराना है क्योंकि इसको 1969 में टिम बर्नर्स ने इंटरनेट को बनाया है। इससे पहले इसको 1969 के समय में अमेरिका के एक प्रतिरक्षा विभाग के द्वारा अपनी एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता था। इसमें वह अपने निजी डाटा को जिसमे उनके आँकड़े होते थे वह इनको दूर के राज्यों में भेजते  कोई भी डाटा को मंगवाते थे। कहते है कि हमारे भारत में इंटरनेट का अविष्कार 1980 के समय के दौरान माना जाता है।

अगर एप्पल की कंपनी नहीं होती तो जा हम जिस तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल बड़े ही सरल तरीके से कर रहे है, यह सायद मुंकिन न होता। क्योंकि यह ही एक ऐसी कंपनी है जिसने 1984 में कंप्यूटर में फाइल फोल्डर और ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल किया जिसके कारण हम आज इंटरनेट को इतनी आसानी के साथ चला रहे है। अगर यह कंपनी नहीं होती तो आज हमको कोडिंग के द्वारा ही कंप्यूटर को इस्तेमाल करना पड़ता।

जब इंटरनेट की शुरुआत हुई थी तब इसकी गति के.बी.पी.एस. (Kbps) में होती थी। लेकिन कुछ समय के बाद इसकी स्पीड एम.बी.पी.एस. (Mbps) हो चलनी आरंभ हुई और इसके बाद इसकी स्पीड में बहुत ही बढ़ोतरी हुई, आज इंटरनेट की गति लगभग जी.पी.बी.एस. (Gpbs) हो चुकी है। जिससे हम किसी भी सुचना और किसी और काम को बड़े ही कम समय में पूरा कर सकते है। आज इंटरनेट के कई प्रकार जिनमे 2G, 3G,4G और इसके बिना 5G इंटरनेट को चलाने की प्रकिर्या आरंभ हो चुकी है।

जब से इंटरनेट की उपयोगता और इसकी स्पीड बड़ी है तभी से इसको विशवविद्यालयों, सरकारी संस्थानों के द्वारा इसको इस्तेमाल किया जाने लगा। वह इसका उपयोग बहुत ही पहले कर रहे थे, क्योंकि उनको इसकी मदद से एक दूसरे को E-Mail ईमेल भेजना आसान हो जाता था। इस समय पर कोई भी इंटरनेट को पूरी तरह से जनता नहीं था। लेकिन आज हम इसकी क्रांति को अपने आस पास बड़ी ही आसानी से देख सकते है।  आज कल लोग इसकी वजह से एक दूसरे से फ़ोन पर बिना किसी रुकावट के बात कर सकते है। अगर इनको किसी की तस्वीर देखनी हो तो वह उसके साथ वीडियो कालिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते है। तो यह था पूरा इंटरनेट का इतिहास और इसका अविष्कार।

यह भी पढ़े: इंटरनेट के लाभ और हानियाँ 

इंटरनेट की किस्में – Types Of Internet 

इंटरनेट की तीन बड़ी किस्मे होती है, जिसके अनुसार इसको इसके साइज में अंकित किया जाता है। तो आइये जानते है इंटरनेट की सभी किस्मों के बारे में।

  1. Lan (Local Area Network)
  2. Man (Metropolitan Area Network)
  3. Wan (Wide Area Network)
  • Lan Network (लोकल एरिया नेटवर्क) – यह एक तरह का प्राइवेट इंटरनेट होता है जो कम ही क्षेत्र में फैला होता है। यह अधिकतर फैक्टरियों और दफ्तरों में किये जाने वाले काम को करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। क्योंकि इसमें काम का इतना बोझ नहीं होता। यह उसको आसानी के साथ कण्ट्रोल कर लेता है।
  • Man Network (मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क) – यह नेटवर्क पूरे शहर में फैला होता है। जैसे कि हम अपने घर पर केबल टीवी को देखते है। यह एक तरह का मैन नेटवर्क होता है। जिसका उदेश्य सबको इंटरनेट की सहूलता देना है। यह निजी और किराये पर भी हो सकता है। इसको लगाने का खर्चा कम है लेकिन लोकल एरिया नेटवर्क से ज्यादा है। इसकी इंटरनेट की स्पीड लगभग 10 Mbps से बढ़कर 1 Gbps हो सकती है।
  • Wan Network (वाइड एरिया नेटवर्क )- जैसे कि इसके नाम से ही हम यह अंदाजा लगा सकते है कि यह एक बड़े दर्जे का नेटवर्क है जो कि पूरी दुनिया में फैला हुआ है। यह बड़े सत्तर पर लागु किया जाता है। इसको किराये या निजी तौर पर विकसित किया जा सकता है। इसको लागू करने की कीमत बहुत ही अधिक होती है।  इसकी अगर इंटरनेट स्पीड की बात करे तो यह तो यह 15.4 Kbps से लेकर 2.4 Gbps तक हो सकती है। यह सबसे अधिक पाया जाने वाला नेटवर्क है।
Essay On Internet Image

इंटरनेट का महत्त्व क्या है?

  • इंटरनेट के महत्त्व को हम इसी तरह से समझ सकते है कि यह आज हर एक युवा और बड़े इंसान की मांग बन चूका है। आजके इस डिजिटल युग के दौरान हम इंटरनेट की उपयोगता और महत्तता को ठुकरा नहीं सकते। क्योंकि यह एक ऐसा वरदान है जिसकी वजह से हम कितने भी काम को बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है।
  • आज कल इंटरनेट को हर संस्थान में इस्तेमाल किया जाता है। जिसमे स्कूल, कॉलेज और बैंक पाए जाते है जो के बहुत ही अधिक काम करने के लिए इसका सहारा लेते है। यह खासकर छोटे बड़े उद्योग में काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • आज हम इसकी बदौलत  दूसरी जगह पर एक दूसरे से बात कर सकते है। लोग इसकी महत्तता को ऐसे समझ सकते हैं कि अब हम किसी  मैसेज और चैट कर सकते है। जिसकी वजह से व्हाटस एप और फेसबुक के इलावा बहुत सारे को आरंभ किया गया है।
  • लोग आज कल एक दूसरे को बिना बैंक गए पैसे भेज सकते है, यह भी ऑनलाइन बैंकिग और इंटरनेट के माध्यम से ही संभव हो सका है। जिसके कारण Paypal, Paytm और Phonepe जैसे अप्प को काम मिला है।
  • लोग अब घर बैठे अपनी नौकरी के लिए ऑनलाइन फार्म भर सकते है और अपने Resume को अलग अलग जगह पर अपलोड कर सकते है। जिसके कारण लोगों को नौकरी अपने में आसानी हो जाती है।
  • सभी उद्योगों और स्कूलों, कॉलेज में जो डाटा हम अपने द्वारा हाथ से कागजों पर लिखते है। हम उसी डाटा को डिजिटल करने के लिए हम कंप्यूटर में स्टोर सकते है। जिससे कागज की भी बचत हो सकती है।
  • अभी हम इंटरनेट की मदद से किसी भी चीज को बेच और खरीद सकते है। इसकी वजह से आज दुनियाँ के टॉप ईकॉमर्स वेबसाइट जिनमें Amazon, Flipkart, Snapdeal ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो  की वजह सारे पैसे कमा रहीं है।
इंटरनेट की उपयोगिता क्या है?
Internet On Video Call Or Browsing

जितनी आज आबादी बाद रही है उतनी ही इंटरनेट को यूज़ करने वालों की संख्या बढ़ रही है।  इंटरनेट की उपयोगिता बड़ी आसानी से समझ सकते है। आज हर घर में इंटरनेट का उपयोग रहा है। फिर वह चाहे किसी से  बात करना हो या फिर किसी को कोई भी मैसेज भेजना हो। इसकी उपयोगिता बढ़ ही रही है।

आज कल बच्चे मोबाइल फ़ोन ले लेते है और उस पर कार्टून वीडियो, कोई गेम खेलना हो जिसमे PubG, Free Fire और गेम्स इंटरनेट पर  उपलब्ध जो कि इंटरनेट के बिना नहीं चल सकती। इसलिए लोग इंटरनेट को यूज़ करने के लिए इसका एक पैकेज लेते है। जो कि महीना या फिर एक साल तक का हो सकता है।

जो भी आदमी इंटरनेट पर हर रोज काम करता है और उसका इंटरनेट का डेली पैक जो हमें 1.5 जीबी से 2 जीबी तक मिलता है। अगर जल्दी ख़तम हो जाता है तो हम सारा दिन कुछ नहीं कर सकते। क्योंकि इंटरनेट ख़तम होने की वजह से कोई भी चीज डाउनलोड और अपलोड नहीं हो सकती। इस तरह सरकारी संस्थानों यहाँ पर इंटरनेट का ही काम होता है। वहाँ पर इंटरनेट की उपयोगिता को अच्छे ढंग से समझा जा सकता है।

आज कल हमारे देश में इंटरनेट के कारण ही लोग देश विदेश की ख़बरों को देख सकते है। लेकिन जब इंटरनेट नहीं होता था, तब लोगों को रेडियो और टेलीविज़न का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन आज कल लोग इनके बिना भी कही पर इंटरनेट पर लाइव ख़बरों को देख और सुन सकते है।

वर्तमान में हम और हमारे बच्चे ऑनलाइन कहीं भी पढ़ सकते है। इससे उनको क्लास न अटेंड करने का भी कोई नुकसान नहीं होता।

इंटरनेट के लाभ – Internet Advantages 
Essay-On-Internet-In-Hindi
Online Shopping & Payment
  1. इंटरनेट की वजह से हम आज दुनिया के किसी भी कोने में हो,  एक दूसरे से मोबाइल फ़ोन बात कर सकते है। यह बात हम निशुलक कर सकते है।
  2. हम इंटरनेट की वजह से ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते है और इसके साथ ऑनलाइन जॉब फॉर्म भर भी सकते है। इसकी वजह के कारण हम अपने स्कूल कॉलेज के रिजल्ट को ऑनलाइन देख सकते है।
  3. इंटरनेट एक ऐसा साधन बन चूका है, जिसकी वजह से हम हर खबर को जल्दी जल्दी देख सकते है। इसके इलावा हम खेल की खबर, मनोरंजन की खबर हो या फिर टेक्नोलॉजी की खबर हो हम इंटरनेट पर सभी खबरें एक साथ देख सकते है।
  4. आज कल स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थानों में इंटरनेट का उपयोग किसी भी तरह का डाटा जिसमें स्टाफ सदस्य की सैलरी,क्लास की हाज़री रिपोर्ट हो इसके बिना बहुत सारे काम है जो इन जगहों पर इसकी बदौलत ही संभव है।
  5. आज हम इंटरनेट के माध्यम से किसी को भी मैसेज और वीडियो कॉल कर सकते है।
  6. इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मैजूद है,जिनकी वजह से हम कोई भी चीज को ऑनलाइन माँगवा सकते है।
  7. इंटरनेट आज मनोरंजन का सबसे सस्ता साधन बन चूका है। हम इसकी वजह से ऑनलाइन गानों को सुन और डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ हम इन सभी गानों की वीडियो को भी देख।
  8.  हम इंटरनेट पर कोई भी सवाल को जवाब के रूप में देख सकते है। अगर हमें कोई भी नई जानकारी को जानना हो तो हम इसे इंटरनेट पर तलाश सकते है।
  9. इंटरनेट के कारण हम ऑनलाइन बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पानी का बिल को ऑनलाइन भर सकते है। हम रेलवे और हवाई जहाज की टिकट को घर बैठे बुक कर सकते है।
  10. ऐसी बहुत सारी सोशल नेटवर्क साइट्स है जिन पर हम नए नए दोस्तों को बना सकते है। उनसे बात कर सकते है।
  11. अगर हमें ऑनलाइन पैसे कमाने हो तो हमें इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जिस पर हम पार्ट टाइम काम को करके पैसा कमा सकते है।
  12. यह पढ़ाई के लिए किसी वरदान से काम नहीं है, क्योंकि कई बार हमें किसी बात का उत्तर किताब में नहीं मिलता है। हम उसको इंटरनेट पर खोजकर अपनी पढ़ाई को सरल बना सकते है। अगर हम को कोई भी किताब चाहिए हो तो हम इसे ऑनलाइन पद और डाउनलोड कर सकते है।
  13. हम यूट्यूब पर किसी भी चीज को देख कर सीख सकते है, जिनमे खाना बनाना, वेबसाइट बनाना, कोई घर बनाना और इसके इलावा बहुत सारे काम हम यूट्यूब पर वीडियो को देख कर सीख सकते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here