Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 (10 आसान तरीके ) – हर महीने ₹70 हजार

instagram-se-paise-kaise-kamaye
instagram-se-paise-kaise-kamaye

दोस्तों आज इंस्टाग्राम बहुत ही फेमस हो रहा, लोग इंटरनेट पर हर रोज Instagram Se Paise Kaise Kamaye के अनोखे तरीके ढूँढ़ते रहते है। आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे 10 आसान तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले है।

इन सभी तरीकों को अपनाकर लोग इंस्टाग्राम से हर महीने करीब 50,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपए कमा रहे है। अगर आप भी इनकी तरह घर बैठे इंटरनेट की मदद से Online Paise कामना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

Instagram क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई है ?

इंस्टाग्राम आज युआवों के बीच में बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म बन गया है। लोग आज इंस्टाग्राम की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा रहे है। इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया एप्प है। जिसको लोग आज एक दूसरे को अपनी फोटो भेजने, स्टोरी भेजने और किसी भी प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करते है।

इंस्टाग्राम आज बहुत बड़ी मार्किट बन गया है। आज लोग इंस्टाग्राम पर अपने बहुत सारे प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया मार्केटिंग के माध्यम से वेच रहे है। इंस्टाग्राम एक एंड्राइड ऐप है, जिसको आप अपने मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप पर आसानी से गूगल प्लेस्टोरे से डाउनलोड करके चला सकते हो।

Instagram की शुरुआत कब हुई है?

आज से लगभग 13 साल पहले यानि कि साल 2010 में इंस्टाग्राम को स्टार्ट किया गया। इंस्टाग्राम को 6 October, 2010 को Kevin Systrom & Mike Krieger ने मिलकर बनाया है।

इंस्टाग्राम आज प्लेस्टोरे और एप्पस्टोर पर करीब 32 भाषाओं में काम कर रहा है। आज इंस्टाग्राम पर लगभग 75 मिलियन से अधिक लोग हर दिन एक्टिव होते है और इसको 500 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 

आज हम आपको इस लेख में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 10 तरीके बताने वाले है, जिनको पढ़कर आप इंस्टाग्राम से अच्छी इनकम कर सकते हो। तो देखते है इन तरीकों को विस्तार से

1# किसी Brand को Sponsor करके ..
2#कोई Product Sell करके …
3# Photos Sell करके …
4# Affiliate Marketing. …
5# इंस्टाग्राम Account की Selling करके …
6# अपने Product को बेच कर …
7# दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए …
8# Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए…
9# Orignal कंटेंट को पब्लिश करे…
10# एक नीच (topic) को चुनें…

instagram-se-paise-kaise-kamaye-2023
instagram-se-paise-kaise-kamaye-2023

1# किसी Brand को Sponsor करके

दोस्तों हम आपको बता चुके है कि इंस्टाग्राम आज बहुत बड़ी मार्किट बन चूका है। इंस्ट्राग्राम के ज़रिये लोग अपने प्रोडक्ट्स को विलने लाखों लोगों को बेच रहे है। दुनिया में बहुत सारे ब्रांड्स है, जो अपनी प्रमोशन करने के लिए इंस्टाग्राम जैसे बड़े ऑडियंस प्लेटफार्म की मदद लेते है।

आज बहुत ब्रांड कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे आदमियों को चुनते है। जिनको इंस्टाग्राम पर काफी अच्छे फोल्लोवेर्स होते है। को हम इन्फ्लुएंसर बोलते है।

यह लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिये किसी भी प्रोडक्ट की फोटो और वीडियो क्लिप बनाकर प्रमोशन करते है। इनको इंस्टाग्राम से पैसे इनके फोल्लोवेर्स के अनुसार मिलते है।

2# कोई Product Sell करके 

आज इंस्टाग्राम पर जैसे बड़ी कंपनीज अपने प्रोडक्ट्स को बेच रही है, उसी तरह आप भी अपने किसी भी प्रोडक्ट को इस प्लेटफार्म पर बेच सकते हो। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो और उसकी वीडियो बनानी होती है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करनी होती है।

इसके बिना आपको अपने प्रोडक्ट की सारी डिटेल लिखनी होती है, जिसमे आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लाभ, इसका प्राइस और इसे कैसे ख़रीदे की जानकारी देनी होती। इससे आपके कस्टमर का विश्वास बढ़ता है और वह आपका प्रोडक्ट ख़रीद लेता है।

Read More – Top 10 How To Earn Money Online In India Without Investment

3# Photos Sell करके

आज फोटोग्राफी एक ट्रेंड बन गया है और बहुत सारे लोग इसको अपना शौंक भी समझते है। आज सबके पास बहुत अच्छी क्वालिटी के मोबाइल फ़ोन कैमरा है। जिसकी वजह से बहुत बढ़िया फोटो खींची जा सकती है।

बहुत सारे लोग दुनिया में बहुत सारी जग़ह पर घूमने जाते है और वहाँ की मशहूर जगहों की फोटो को खींचते है। यह लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन सभी फोटो कलेक्शन को watermark के साथ अपना contact number लिखकर उस फोटो को अपलोड करते है और बेचकर अच्छी इनकम करते है।

4# Affiliate Marketing

आज Affiliate Marketing बहुत ही डिमांड में चल रही है। लोग Affiliate Marketing से लाखों रूपए कमा रहे है। आप भी इंस्टाग्राम की मदद से Affiliate Marketing कर सकते हो।

Affiliate Marketing क्या है – आपको बतादें कि जब भी आप किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस बिकवा देते हो और इसके बदले आपको फिक्स्ड कमीशन मिलता है। इसको हम Affiliate Marketing कहते है। इससे आपके कस्टमर को कोई भी अधिक पैसा नहीं देना होता, यह कमीशन कंपनी अपनी और से देती है।

5# इंस्टाग्राम Account की Selling करके

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों में अगला इंस्टाग्राम Account बेचना है। अगर आपके इंस्टाग्राम Account पर अच्छे फोल्लोवेर्स है और इसकी इंगेजमेंट काफी बढ़िया है।

तो आपके इंस्टाग्राम Account को कोई भी ख़रीद लेगा , लेकिन अगर इसमें कोई भी अच्छे फोल्लोवेर्स और इंगेजमेंट की कमी हुई तो इसको कोई नहीं ख़रीदेगा। इस तरह आप इंस्टाग्राम पर अच्छे फोल्लोवेर्स बनाकर काफी पैसा कमा सकते हो।

तो हम आशा करते है कि हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे 10 आसान तरीकों की जानकरी दे रहे है। जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए प्रशन को लेकर संतुष्ट होंगे।

6# अपने Product को बेच कर

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए यह तरीका सबसे कारगर है, इसकी मदद से आप अपने किसी भी प्रोडक्ट वह चाहे फिजिकल हो या फिर डिजिटल को आसानी से बेच सकते हो।

अगर आप अच्छे राइटर है तो आप अपनी E-book सेल कर सकते हो, और अगर आप अच्छे टीचर है तो आप अपना कोई भी कोर्स बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हो।

इसके लिए आपके अच्छे फोल्लोवेर्स होने जरूरी है, ताकि आपका प्रोडक्ट अधिक से अधिक लोगों तक जा सके और आपकी प्रमोशन का खर्च कम हो सके। आप इसकी मदद से काफी पैसा बना सकते हो।

7# दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए

इंस्टाग्राम आज प्रमोशन के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म बन चूका है। लोग आज यहाँ पर किसी भी प्रमोशन को करने के लिए बहुत सारे पैसे चार्ज करते है। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे फोल्लोवेर्स है तो आप भी यह काम कर सकते हो।

अपने देखा होगा, जिनके इंस्टाग्राम पर बहुत अधिक फैंस होते है। वह आये दिन किसी न अकाउंट को प्रमोट करते है। इसके लिए वह उस अकाउंट की इनफार्मेशन को अपने डिस्क्रिप्शन में लिखते है और इसके लिए मोटी रकम वसूलते है।

8# Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए

अगर आप भी अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की तरह किसी भी ब्रांड के Ambassador बनना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों की तदार में फोल्लोवेर्स की आवशकता होती है। यह चीज स्पॉंसपेर्शिप पोस्ट से अलग है। क्योंकि इसमें आपको प्रोडक्ट को बार बार प्रमोट करना होता है।

इसके लिए आपको कोई भी ब्रांड अपना Ambassador बनाता है, क्योंकि आपके पास एक अच्छी टारगेट ऑडियंस है। आप इसमें केवल उसी ब्रांड को प्रमोट करते हो, जिसके आप ब्रांड Ambassador बने हो। आप इस तरीके से अच्छी आमदनी कर सकते हो।

9# Orignal कंटेंट को पब्लिश करे

आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए हर दिन Orignal कंटेंट पब्लिश करना होगा। इसके लिए आपको अपना स्पेसिफिक टॉपिक देखना होगा जिसमे आपकी काफ़ी रूचि हो। इससे आप हर दिन Orignal कंटेंट पब्लिश कर सकते हो और आपको कभी भी यह मुश्किल काम नहीं लगेगा।

इससे आपके पास सही लोग आयेंगे जिनको सच में आपके कंटेंट की जरूरत होगी, इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अच्छे से ग्रो करेगा और आपको पैसा कमाने के अवसर मिलने आरंभ हो जायेंगे।

10# एक नीच (topic) को चुनें

यह फैसला लेना बहुत ही कठिन होता है, क्योंकि हमारे मन में बहुत सारे आईडिया होते है। जो हमें अच्छे लगते है। इसके लिए आपको अपने लिए ऐसा टॉपिक ढूंढ़ना होगा, जो आपको पसंद भी हो और इसमें आपकी थोड़ी बहुत नॉलेज भी हो।

कुछ टॉपिक जैसे – टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ब्यूटी, डिजिटल मार्केटिंग कुछ टॉपिक है। इनमें से आप किसी को भी चुन सकते हो और अपने अकाउंट पर पोस्ट शुरू कर सकते हो।

आपको बतादें कि आप जिस भी केटेगरी में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हो, आपको उसी से सम्बंधित ब्रांड को प्रमोट करने का अवसर मिलता है। जैसे आप टेक से रिलेटेड पोस्ट करते हो तो आपको कोई अच्छी टेक कंपनी अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने का मौका प्रदान करती है।

इससे आपको अधिक फोल्लोवेर्स की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके पास एक टारगेट ऑडियंस है। इससे आपको बहुत लाभ मिलता है। इस तरह आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हो।

Instagram पर कितने फॉलोवर्स पर कितने पैसे मिलते है?

Instagram Followers Per Post Income
5k – 20k INR – 4000 – 12,000
20k – 50k INR – 12,000 – 30,000
50k – 100k INR – 30,000 – 70,000
100k – 1 Million INR – 70,000 – 7,00,000

 

इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कैसे बने?

इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनना बहुत ही आसान काम है। जिस तरह आप अपने अकाउंट को चलाते हो और हर रोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हो। बस इसी काम को आपको किसी भी बड़ी कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से साथ करना होता है।

मतलब आपको कोई भी कंपनी जिसका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है और उनके पास इतना टाइम नहीं है कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज कर सके।

इसलिए वह किसी को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनाती है, ताकि वह अपने अकाउंट को एक्टिव रख सके। यह इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर उनके लिए हर दिन पोस्ट करता है और उनके कमेंट को अप्रूव करता है। इसके लिए इनको अच्छी सैलरी दी जाती है।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023 

 

FAQ About इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Q1. इंस्टाग्राम का मालिक कौन है और यह कब शुरू हुआ है ?

Ans. इंस्टाग्राम का मालिक Mark Zuckerberg है। इनहोने साल 2012 में इंस्टाग्राम को $1 billion में खरीद लिया है। इंस्टाग्राम साल 2010 में शुरू हुआ था। 

Q2. इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक पैसे कौन कमाता या कमाती है ?

Ans. इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक पैसे मशहूर सेलिब्रिटी काइली जेनर कमाती है, यह हर इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लगभग 1266000 अमेरिकी डॉलर कमाती हैं. जो भारतीय रूपए में 9,42,51,421 रुपए होते है.

Q3. इंस्टाग्राम को किसने बनाया है?

इंस्टाग्राम को साल 2010 में Kevin Systrom ने बनाया है। लेकिन अभी इसको फेसबुक ने खरीद लिया है।

 

तो दोस्तों हम अपनी इस पोस्ट को यही पर ख़तम करते है, हम आशा करते है कि आपके सवाल जो कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के बारे में थे। हम इस लेख में पूरे कर सके हो। अगर हमारा यह लेख थोड़ी सी भी मदद करता है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here