हेलो दोस्तों, आपका StudyDev में स्वागत है। आज हम आपको What Is Soil Pollution के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। हम आपको soil pollution effects, soil pollution causes और soil pollution types के बारे में इस पोस्ट में आपको बताने वाले है। अगर आप पोल्लुशण के सभी किसम जैसे जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण के बारे में जानने चाहते हो तो हमने इसके ऊपर एक आर्टिकल लिखा हुआ है। तो शुरू करते है soil प्रदूषण निबंध को।
Table of Contents
What Is Soil Pollution? भूमि प्रदूषण क्या है?

Soil Pollution – अगर हम बात करे भूमि के प्रदूषण की तो यह प्रदूषण कई तरह से फैलता है। जैसे कि जब हम अपनी फसलों पर जहरीली कीटनाशक दवाईओं छिड़काव करते है। तभी यह धरती की उपजाऊ सकती को घटा देती है जिसके कारण धरती की पानी को समाकर रखने की सकती भी कम हो जाती है। इससे पौदों को जरूरी पोशाक तत्व नहीं मिल पाते। इसे हम Soil Pollution कह सकते है। यह प्रदूषण कूड़े -करकट के ढ़ेर और कारखानों की बचत से भी हो सकता है।
भूमि का प्रदूषण हमारे लिए चाहे काम खतरे वाला हो, लेकिन यह किसी न किसी रूप से हमारे सामने कोई रूकावट जरूर खड़ी कर सकता है। जैसे कि अगर धरती की उपजाऊ सकती कम हो गयी तो कोई भी फसल पैदा नहीं हो सकेगी।जिसके कारण भोजन की कमी होने लग जाएगी। जिसके कारण बहुत सारी मौतों भी हो सकती है। इसलिए ऐसी स्थिति पैदा होने से पहले हमें इसको रोकना चाहिए।
Causes Of soil pollution – भूमि प्रदूषण होने के कारण
मिटी का प्रदूषण कई तरह से हो सकता है। लेकिन इसके कुछ मुख्य पॉइंट्स इस तरह से है। जिन्हें हम आगे जानने वाले है जो कि causes of soil pollution के लिए उचित माने जाते है।
- घरेलू कचरा
- उद्योगिक कचरा
- खेतीबाड़ी बचत
- शहरीकरण
- प्लास्टिक कचरा

- घरेलू कचरा – यह कचरा हमारे घरों से निकलने वाला कचरा होता है। हर घर कम से कम पाने घर से दो किलो से जयादा कूड़ा करकट पैदा करता है। जिसमे कि अधिक मात्रा में तरल पदार्थ पाए जाते है। जो के बाद में धरती की सतह पर फेंक दिए जाते है। यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है भूमि प्रदूषण होने का।
- उद्योगिक कचरा – यह कचरा बहुत सारे ऐसे उद्योगों से आता है। जिनमें कपड़ा उद्योग, चीनी की मिलें और तेल के कारखाने आदि जो भूमि का प्रदूषण करने में सहाई होते है। यह कारखाने अपने द्वारा पैदा किया गया कूड़ा करकट जो तरल और ठोस दोनों ही रूप में पैदा किया जाता है। उसे धरती पर गिरा दिया जाता है, जिसकी वजह से मिटटी का प्रदूषण होता है।
- खेतीबाड़ी बचत – खेतीबाड़ी बचत दो तरह के प्रदूषण पैदा करती है। जिनमें एक तो जल प्रदूषण और दूसरा वायु प्रदूषण। जब खेतीबाड़ी की बचत रह जाती है हम उसको आग लगा देते है। जिसके कारण भूमि की सकती कम हो जाती है। और दूसरा जब हम अधिक उत्पादन पाने के कीटनाशकों का इस्तेमाल करते है। जिससे भूमि में पानी को रोकने की क्षमता भी कम हो जाती है।
- शहरीकरण – हमारा देश आबादी में लगभग दूसरे स्थान पर आता है। आपको पता है कि इतनी आबादी को रहने के लिए घर की जरूरत होती है। लेकिन जमीन की मात्रा कम होने के कारण पहाड़ी इलाकों को साफ किया जाता है। जिसके फलसरूप भू प्रदूषण होता है। इसके कारण भूचाल और बहुत सारी नई आफ़तो का आगमन होता है।
- प्लास्टिक कचरा – यह इन सभी कारणों में से बड़ी परेशानी है। क्योंकि प्लास्टिक एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो सदियों तक गलता नहीं है। ऐसे में इस तरह की चीज़ को धरती पर उछाल कर, एक तो धरती पर प्रदूषण फ़ैल रहा है और दूसरी तरफ इसे आवारा पशुओं के द्वारा निगल लिया जाता है। जिसके कारण इन जानवरों की मौत है।
यह भी पढ़े : प्रदूषण क्या है ?
यह भी पढ़े : वायु प्रदूषण क्या है और इसके क्या प्रभाव है?
यह भी पढ़े : जल प्रदूषण क्या है ?
Effects of Soil Pollution – भूमि प्रदूषण के क्या प्रभाव है?
मिटटी के प्रदूषण से बहुत सारे प्रभाव पड़ते है। जो के सीधे तौर पर मनुष्य की सेहत पर असर डालते है। क्योंकि यह भूमि में जेहरीले रसायनिक हमारे भोजन में चले जाते है। जिसके कारण हम बीमार हो जाते है। इसके इलावा और भी बहुत सारे कारण है जो effects of soil pollution के लिए जिम्मेवार है।
- जहरीले रासायनिक जो के भूमि में उससे अनाज की पैदावार बढ़ाने के लिए डालें जाते है। वह पौदों में आकर शामिल हो जाते है। जिसके कारण यह हमारे भोजन में आते है, क्योंकि किसी न किसी रूप से हमें पेड़ों से ही भोजन मिलता है।
- इसके कारण बहुत सारी बिमारियों मनुष्य को प्रभावित करती है।
- यह जो खेतीबाड़ी कीटनाशक होते है यह उपयोग में आने वाले सभी तरह के सूखम जीवों को मार देते है।
- यह जो कीटनाशक हम उपज बढ़ाने के इस्तेमाल करते है। यह धरती में जाकर हमारे पीने वाले पानी को प्रदूषित करते है।
तो यह ऊपर बताए गए सभी कारण भूमि प्रदूषण को प्रभावित करते है।
Types Of Soil Pollution – भूमि का प्रदूषण कितने प्रकार का होता है?
- फुनगी
- प्रोटोज़ोआ
- परसिटेस
- बैक्टीरिया
- वायरस
यह कुछ ऐसे पदार्थ है जिन्हें हम भूमि प्रदूषण की टाइप्स या फिर इनकी किस्मे बोल सकते है। यह किसी न किसी रूप से मिटटी को प्रभावित करते है। जिसके कारण साइल पोल्लुशण पैदा होता है।
Diseases Caused By Soil Pollution – भूमि प्रदूषण से होने वाली बीमारियाँ
तो आपको बतादें कि साइल प्रदूषण से हमें बहुत सारी बीमारियाँ हो जाती है। जो हमें भोजन के रूप में या किसी तरीके से हो सकती है। तो आपको इस पोस्ट के जरिये उन सभी बिमारियाँ के बारे में पता चलेगा। जो हमें भूमि प्रदूषण के कारण हो सकती है।
10 ways to control & Prevention Of soil pollution
भूमि प्रदूषण कई तरीकों सकता है। हम आपको कुछ ऐसे 10 तरीकों के बारे में बताने वाले है। जिन्हें आप अपनी निजी ज़िंदगी और वातावरण बचाओ के लिए इन सभी विधि को लागू कर सकते हो।
- हमें कभी भी ठोस पदार्थ जैसे लोहा, टिन और कॉपर को धरती में नहीं दबाना चाहिए।
- सरकार को पखानियों का इंतजाम कर देना चाहिए, इससे लोग खेतों में कभी भी पखाना नहीं जायेगे। इससे हम कई हद तक भूमि प्रदूषण रोक सकते है।
- हमें सीवरेज से बायोगैस बनानी चाहिए, इससे हमारे पैसों की बचत हो सकती है।
- हमें फसल पर पैदा होने वाले कीटों मारने के लिए जैविक खाद उपयोग करना चाहिए।
- जो भी ठोस पदार्थ है, उनका पुनरचक्र करना चाहिए, इससे नए पदार्थों का निर्माण किया सकता है।
- बच गए कूड़ा करकट को कभी भी जलाना नहीं चाहिए, इससे एक तो वायु प्रदूषण होता है और दूसरा भूमि प्रदूषण तो होता ही है।
- भस्मीकरण विधि (Incineration) इससे हम आसानी से ठोस कचरे को जला सकते है।
- स्कूल, कॉलेज के बच्चों के अपनी कॉपी के दोनों पेज के ऊपर लिखना चाहिए। इससे जयादा गंदगी और वृक्षों को बचाया जा सकता है।
- हमें प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करना चाहिए, या फिर इसकी जगह कागज के बैग को उपयोग में लाना चाहिए।
- हमें ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। जिनका आसानी के साथ पुनरचक्र सके।
तो दोस्तों, हम अपने आर्टिकल को यहीं पर ख़त्म करते है। आज हमने आपको साइल पोल्लुशण के बारे सारी जानकारी दी है। हमने आपको what is soil pollution, causes of soil pollution, effects of soil pollution, diseases caused by soil pollution और 10 ways to control soil pollution के बारे जानकारी दी है। अगरआपको हमारी यह जानकारी पसंद आती है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।