Best Youngest IAS Officer in India | Top 10 IAS India

youngest-ias-officer-in-india
youngest-ias-officer-in-india

भारत में आईएएस बनना हर एक स्टूडेंट का सपना होता है। ऐसे में वह सर्च करते रहते है Youngest IAS Officer in India कौनसे है। ताकि यह स्टूडेंट इन यंगेस्ट आईएएस लिस्ट को देखकर मोटीवेट हो सके। बहुत सारे आदमी Youngest मेल IAS और बहुत सारी लड़कियाँ Youngest फीमेल IAS लिस्ट के बारे में सर्च करती रहती है। तो हम आपके सभी सवालों के जवाब इस लेख के जरिये देने वाले है। तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े।

आईएएस अफसर होता कौन है?

इस पोस्ट को शुरू करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आईएएस अफसर होता कौन है और इस पद को कैसे हासिल किया जा सकता है। हमने इसके लिए पहले से एक आर्टिकल लिखा हुआ है,आप उस पोस्ट को पढ़ सकते हो। आपको बतादे आईएएस अफसर एक बहुत ही सन्मानजनक पोस्ट होती है, इसको देश में मुख्यमंत्री के बराबर समझा जाता है।

आप भारत जैसे देश में आईएएस अफसर बनके अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकते हो। इसके लिए आपको भारत सरकार के द्वारा लिया जाने वाला एग्जाम UPSC को देना होता है, जब आप इस एग्जाम को पास करते हो तो आपको आपके रैंक के हिसाब से पोस्ट दी जाती है।

Youngest IAS Officer in India

अगर बात की जाये इंडिया के सबसे यंगेस्ट आईएएस ऑफिसर की तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Ansar Ahmad Shaikh का आता है। लेकिन हम आपको इस पोस्ट में list of youngest ias officer in india के बारे में जानकारी देने वाले है।

तो जानते है कौन है – Ansar Ahmad Shaikh और इनकी आईएएस बनने तक पूरी स्ट्रगल स्टोरी के बारे में।

आपको बतादें कि हर साल UPSC एग्जाम को लाखों की संख्या में स्टूडेंट देते है। लेकिन इसमें से कुछ लोग ही अपने सपने को पूरा करते है और आईएएस बनते है। तो जानते है हमारे सबसे Youngest IAS Officer in India के बारे में।

Ansar Ahmad Shaikh एक आम फॅमिली से संबंध रखते है इनके पिता Yonus Shaikh Ahmad एक ऑटोरिक्शा चलाते है और यह महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में जालना का शेलगाँव गाँव से आते है।

Ansar Ahmad Shaikh ने साल 2016 में अपना UPSC एग्जाम को पास किया है, इनको इनको आल इंडिया रैंक 361 मिला हुआ है। इनका यह पहला एटेम्पट था और इन्होने इसमें ही अपना आईएएस बनने का सपना पूरा किया। आपको बतादें कि Ansar Ahmad Shaikh ने आईएएस बनने के लिए लगातार 3 साल तक मेहनत की है। इनहोने आईएएस बनने का सपना महज 21 साल में ही पूरा किया है।

youngest-ias-officer-in-india
youngest-ias-officer-in-india

Ansar Ahmad Shaikh के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • Ansar Ahmad Shaikh का AIR रैंक – 361
  • CSE एग्जाम – 2016
  • आईएएस एग्जाम क्लियर करने की उम्र – 21 साल
  • Ansar Ahmad Shaikh की करंट पोस्टिंग – West Bengal cadre
  • Ansar Ahmad Shaikh जनम तिथि – June 1, 1995
  • एग्जाम मैन और इंटरव्यू भाषा – मराठी
  • जनम स्थान – जलना, महाराष्ट्र
  • अपनी दसवीं परीक्षा में इन्होने एसएससी बोर्ड़ – 91%
  • ग्रेजुएशन डिग्री परसेंटाइल – 73%

Read More – Andhra Pradesh IAS Officers List

List of Youngest IAS Officer in India

  • Ansar Shaikh
  • Tina Dabi
  • Roman Saini
  • Gaurav Goyal
  • Amrutesh Aurangabadkar

#1. Ansar Shaikh -> अंसार का पूरा नाम Ansar Ahmad Shaikh है, यह इंडिया के सबसे यंगेस्ट आईएएस अफसर लिस्ट में नंबर 1 पर आते है। इन्होने साल 2016 में UPSC एग्जाम दिया था और इनको इसमें AIR 361 प्रापत हुआ है और इन्होने यह आईएएस बनने का सफर सिर्फ 21 साल में पूरा किया है। Ansar Ahmad ने आईएएस बनने के लिए लगातार तीन साल तक कठिन परीक्षण किया है और अभी यह West Bengal Cadre में अपनी सेवा दे रहे है। 

#2. Tina Dabi -> हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फेमस फीमेल आईएएस अफसर Tina Dabi का नाम आता है, इनका जनम 9 नवंबर 1993 में भोपाल,मध्यप्रदेश भारत में हुआ है। टीना ने अपना upsc एग्जाम साल 2015 बैच में दिया था और अभी इनकी पोस्टिंग राजस्थान में हुई है। टीना दबी का रिलिजन हिंदू और इनकी जाति (Scheduled Caste) है।

#3. Roman Saini -> Roman Saini ने साल 2013 बैच में आल इंडिया रैंक 18 प्रापत करने वाले यंगेस्ट आईएएस अफसर है। इनको अपनी पहली पोस्टिंग Jabalpur in Madhya Pradesh में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई थी, इसके बाद साल 2016 में रोमन ने अपनी जॉब को छोड़ दिया और अपना एक वेंचर जिसका नाम Unacademy है। रोमन सैनी Unacademy के कोफाउंडर है। 

#4. Gaurav Goyal -> Gaurav Goyal साल 2006 में AIR 10 हासिल करने वाले सबसे युवा आईएएस अफसर की लिस्ट में शामिल होते है। Gaurav Goyal ने महज 22 साल की उम्र में अपने पहले एटेम्पट में ही आईएएस बनने का सफर हासिल किया। इनका जनम 1984 में सीकर में पिता रमेश गोयल और माता रंजन गोयल के घर हुआ है। इन्होने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री फाइनेंसियल एकाउंटिंग में पूरी की है। 

#5. Amrutesh Aurangabadkar -> Amrutesh Aurangabadkar भी Youngest IAS Officer in India की लिस्ट में शामिल होने वाले आईएएस अफसर है। Amrutesh Aurangabadkar पुणे से है और इन्होने अपना UPSC एग्जाम साल 2011 बैच में दिया है और इनको अपने फर्स्ट प्रयास में ही आल इंडिया रैंक 10 मिला और यह आईएएस अफसर बनने के काबिल हो गए। इन्होने अपनी आईएएस तैयारी करने का सोचा तो अपनी +2 क्लास में था लेकिन इसकी तैयारी Amrutesh Aurangabadkar ने अपनी ग्रेजुएशन के आखिरी साल में की थी। 

Top 10 Youngest IAS Officer in India

  1. Ansar Shaikh
  2. Roman Saini
  3. Gaurav Goyal
  4. Tina Dabi
  5. S Susree
  6. Amrutesh Aurangabadkar
  7. Swati Meena
  8. Simi Kiran
  9. Pradeep Singh
  10. Ananya Singh
youngest-ias-officer-in-india
youngest-ias-officer-in-india

Who is Youngest IAS Officer in India

अगर बात करें इंडिया के सबसे युवा आईएएस अफसर की तो इसमें दो तीन नाम आते है, जिसमे पहला नाम Ansar Ahmad Shaikh का आता है,इन्होने अपने पहले एटेम्पट में AIR 361 महज 21 साल की उम्र की हासिल किया है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर Gaurav Goyal आईएएस अफसर का नाम आता है। इन्होने साल 2006 अपना आईएएस एग्जाम दिया और इनको आल इंडिया रैंक 10 मिला।

Best Youngest IAS Officer in India List

IAS Name Age of IAS Year State
Ansar Shaikh 21 Year  2016 Maharashtra
Roman Saini 22 Year 2013 Rajasthan
Swati Meena Naik 22 Year 2007 Rajasthan
Amrutesh Aurangabadkar 22 Year 2011 Maharashtra
S Susree 22 Year 2007 Kerala
Tina Dabi 22 Year 2015 Delhi
Smita Sabharwal 22 Year 2001 West Bengal
Gaurav Goyal 22 Year 2006 Rajasthan
Ankur Garg 22 Year 2003 Punjab

 

Young IAS Officer Female

अगर बात करें Young IAS officer female की तो इस लिस्ट में दो आईएएस अफसर का नाम आता है। जिनमे पहला नाम टीना दबी और दूसरा नाम Smita Sabharwal का आता है। इन दोनों फीमेल कैंडिडेट ने महज 22 साल की उम्र में अपना UPSC पास किया है और अभी यह आईएएस जॉब कर रही है।

Tina Dabi – टीना साल 2015 की आईएएस टोपर है, इन्होने 22 साल की उम्र में आईएएस जॉब को हासिल किया है। इन्होने अपने पहले प्रयास में आईएएस एग्जाम को पास किया है और अभी इनकी पोस्टिंग डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के रूप में जैसलमेर,राजस्थान में हुई है।

Smita Sabharwal – यह भी टीना दबी की तरह ही महज 22 साल की उम्र में आईएएस बनी है। इन्होने ने अपना UPSC एग्जाम 2000 में दिया था और इनको आल इंडिया रैंक 4 मिला था। इसी तरह यह दोनों फीमेल आईएएस अफसर युवा इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस लिस्ट में शामिल होती है।

FAQ About Youngest IAS Officer in India

Q1. Who is Youngest IAS Officer in India?

Ans. अगर बात करें Youngest IAS Officer in India लिस्ट की तो इसमें पहला नाम Ansar Shaikh अहमद का नाम आता है। यह 21 साल की उम्र में आईएएस अफसर बने है। 

Q2. Who is the Youngest IAS girl?

Ans. Youngest IAS girl की लिस्ट में पहला नाम Tina Dabi और दूसरा नाम Smita Sabharwal का आता है। यह दोनों ने 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बनी है। 

Q3. Who cleared IAS in 21 years?

Ans. Ansar Ahmed Sheikh ने अपनी 21 साल की उम्र में आईएएस अफसर बनने का सफर तय किया है।

Q4. CanI  become IAS at 18?

Ans. बहुत सारे लोग सर्च करते रहते है कि हम 18 साल की उम्र में आईएएस अफसर बन सकते है। तो हम आपको बतादें कि इसके लिए आपको सबसे अपनी ग्रेजुएशन डिग्री करनी होगी, यह डिग्री 21 साल तक पूरी हो जाएगी और आप इसके बाद आईएएस अफसर बनने के काबिल हो जाते हो। आईएएस बनने की उम्र सीमा 21 साल से 32 साल तक है। 

Q5. How much Rank is needed to become IAS?

Ans. आईएएस बनने के लिए सबसे लास्ट रैंक साल 2021 जनरल केटेगरी में 680 तक जा चूका है। 

Q6. Who Cracked IAS without Coaching?

Ans. अरुणराज, कथित तौर पर, किसी भी कोचिंग में शामिल नहीं हुए और अपने दम पर तैयारी की। उन्होंने यूपीएससी के लिए एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों पर बहुत ध्यान केंद्रित किया। लगभग पूरी तरह से एनसीईआरटी पर भरोसा करते हुए, वह अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने में सफल रहे।

Q7. Is IAS Job is Permanent?

Ans. जी हाँ, आईएएस अफसर की जॉब परमानेंट होती है,अगर आप आईएएस अफसर बनते हो तो आप अपनी इच्छा से जॉब से इस्तीफा ले सकते हो लेकिन आपको जल्दी कोई जॉब से निकल नहीं सकता। 

Conclusion

तो दोस्तों हम अपनी पोस्ट को यही पर ख़तम करते है, आज हमने आपको इस पोस्ट में Youngest IAS Officer in India के बारे में जानकारी दी है। अगर आप युवा आयु में आईएएस अफसर बनना चाहते हो तो आपको यह लिस्ट जरूर पढ़नी चाहिए।अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। मिलते है किसी और बढ़िया पोस्ट के साथ तो अपना ध्यान रखे।

धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here