House Number Kaise Pata Kare (2023) – जाने सबसे आसान तरीका

House Number Kaise Pata Kare
House Number Kaise Pata Kare

House Number Kaise Pata Kare – हम आज कल बहुत सारी चीजें ऑनलाइन मंगवाते है, हमको इसके लिए हाउस नंबर की ज़रूरत पड़ती है, ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में विचार आता होगा है कि यह मकान नंबर है क्या और इसको कैसे पता करें तो हम आपके इसी सवाल को हल करने वाले है। हम आपको इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले है।

House Number होता क्या है?

हाउस नंबर या मकान नंबर एक तरह का नंबर ही होता है जो कि हमें अपनी एक अलग पहचान देता है। हाउस नंबर हमारे बहुत काम आता है, इसकी मदद से हम लोग कोई भी वास्तु को अपने घर पर मंगवा सकते है। आपने देखा होगा कि हम लोग जब भी कोई ऑनलाइन सामान को मंगवाते है तो जो भी डिलीवरी बॉय होता है वह हमारे घर को हाउस नंबर की वजह से ढूंढ पाता है। इसलिए सरकार ने सभी घरों को एक अलग नंबर दिए है ताकि हम कोई भी घर आसानी से ढूंढ सके।

Read More – Bigg Boss Me Vote Kaise Kare 

House Number Kaise Pata Kare

Step 1: National Voter Service Portal Open Kare

किसी भी मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन हाउस नंबर चेक करने के लिए सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम को खोल लीजिए और इस पर सर्च करिए “National Voter Service Portal” . आपको सबसे ऊपर में एक NVSP का वेबसाइट दिखेगा , इस पर आपको क्लिक करना होगा .

national-voters-services-portal
national-voters-services-portal

जब आप इस लिंक को खोलेंगे तो आपको अपना हाउस नंबर या मकान संख्या पता करने के लिए “Download Electoral Roll PDF” पर Click करना होगा . फिर एक नया पेज Open होगा अभी आपको इसमें अपना राज्य सेलेक्ट करना होता है .

Step 2: Choose Your State

अभी आप जिस भी राज्य में रहते है उसको सेलेक्ट कर ले , जिससे आप अपने घर का नंबर निकालना चाहते है . जैसे आप बिहार में रहते है या पंजाब , राजस्थान आदि किसी भी स्टेट को चुन कर “Go” बटन पर क्लिक करें।

जब आप अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेंगे तो एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे एक पॉपअप भी आता है इसको कट कर देना है और आगे के स्टेप को फॉलो करना है।

Step 3: Click on Electoral Draft Roll

इस में ऑनलाइन मकान नंबर चेक करने के लिए “Electoral Draft Roll” बटन पर क्लिक करना होता है। जैसे आप निचे के फोटो में भी देख सकते हो, मैं जैसे जैसे स्टेप को बता जा रहा हूँ, आप भी अपना घर का नंबर पता करने के लिए इसी प्रोसेस को फॉलो करे।

Download-your-house-number
Download-your-house-number

इस पर क्लीक करने के बाद आपको अपना Address भरना होता है और जिससे आप अपने बूथ का वोटर List डाउनलोड कर पाएंगे , इस में आपको अपना गृह संख्या मिलेगा।

Step 4: Enter Your Address / Select Your Address

इस पेज पर आपको सबसे पहले अपना जिला या डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करना होता है, उसके बाद अपना असेंबली चुन लीजिये और फिर जिस भी बूथ पर आप वोट देने जाते है, उसे सेलेक्ट कर लीजिये और उसके बाद इस Captcha को दर्ज करे और Show बटन पर क्लीक कर दे।

house-number-here-
house-number-here-

फिर एक वोटर लिस्ट डाउनलोड होगा , जिसमे से अपना House नंबर पता करे सकते है।

Step 5: Find Your Name In Voter List

जब आप एक PDF फाइल को download कर लेते हो तो उसमे आपको अपना नाम या फिर माता पिता का नाम खोजना पड़ेगा , हाँ इसमें थोड़ा सा समय लग सकता है लेकिन इससे आप अपना मकान नंबर भी निकाल पाएंगे।

Your-house-Number
Your-house-Number

ये देख सकते हो , जब आप अपना नाम उस वोटर List में खोज लेंगे , तब आपको निचे एक गृह संख्या दिखेगा , यही आपका House नंबर होता है, इसका इस्तेमाल आप E Shram Card बनवाने या फिर कूरियर के लिए भी कर सकते है।

House Number Kaise Pata Kare Online

 

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने आपको इस लेख में House Number Kaise Pata Kare इसके बारे में सारी जानकारी पूरे विस्तार के साथ दी है। अगर आप इस लेख को पढ़ने के बाद अपने हाउस नंबर को ढूंढ लेते हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, जिनको अभी नहीं पता है कि House Number Kaise Pata Kare .

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here