Lips Ko Pink Kaise Kare | Lips Ko Patla Kaise Kare

lips-ko-pink-kaise-kare
lips-ko-pink-kaise-kare

Lips Ko Pink Kaise Kare – अक्सर आप ने लोगो के होंठ गुलाबी और मुलायम देखे होंगे। आपने ये भी देखा होगा कि किसी के होंठ काले और रूखे होते हैं। जो लोग अपने होठों की अच्छे से देख बाल करते हैं, उनके होंठ गुलाबी रहते हैं। होठों का फटना, कालापन और रूखे होने की समस्या ज़्यादा ठंड के मौसम में अति है। क्या आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आप ये नुस्को का प्रयोग कर अपने होठों को गुलाबी बना सकते हैं।

Lips Ko Pink Kaise Kare

होठों के लिए चीनी का लिपस्टिक – जैसे आपके चेहरे के लिए लिपस्टिक जरूरी है वैसे ही अपने होठों के लिए भी। आज हम होठों के लिए मीठा लिपस्टिक तैयार करते हैं। आप दो से तीन चमच बारीक चीनी में नारियल का तेल या बादामो के तेल की वर्तो कर, आप एक पेस्ट बना ले और उसका इस्तेमाल अपने होठों की मालिश के लिए करें। इससे आप के होठों पर काली पेपड़ी साफ हो जाएगी और होंठ चमकेंगे।

Read More – How To Delete Snapchat Account

गुलाब, नीबू और अलोवेरा जेल – आपने गुलाब के फुल की पतिया को लेकर उसको बरतन और कच के गिलास में डाल ले, ओसमे नीबू का रस निचोड़े, अगर आप कच के बरतन में डालते हैं तो उसको धीरे-धीरे कुटे, इसके बाद में इसे अलोवेरा जेल दाल कर आप अपने होठों की अच्छे से मालिश करें नीबू या गुलाब आपके होठों को गुलाबी करेगा।

हल्दी, शहद और नारियल तेल – आपने दो चमच शहद लेना है और एक चमच हल्दी और नारियल तेल इनमें डाले। इसको अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब आपने अपने होठों पर इसको लगाना है।

Lips Ko Patla Kaise Kare

निष्कर्ष

तो दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल को यही पर ख़तम करते है, आज हमने आपको इस पोस्ट में होठों को गुलाबी कैसे करें ? इसकी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here