SI Ki Taiyari Kaise Kare – Books, Syllabus & Salary

si-ki-taiyari-kaise-kare
si-ki-taiyari-kaise-kare

SI Ki Taiyari Kaise Kare – भारत में सरकारी जॉब का बहुत बोलबाला है, हर साल बहुत सारे कैंडिडेट सरकारी एग्जाम की तैयारी करते है, ऐसे में बहुत सारे लोगों का सवाल होता है कि SI Ki Taiyari Kaise Kare और इसके लिए कौनसी किताबें पढ़े और सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है, इसके बारे बहुत सारे गूगल पर सर्च करते रहते है तो आज हम आपको इस लेख में 12वीं के बाद si की तैयारी कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।

SI Ki Taiyari Kaise Kare

सब इंस्पेक्टर (SI) बनने के लिए, आपको एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी। इसके बाद, आपको उस राज्य या केंद्र सरकार की पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होना होगा जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।

SI की परीक्षा में दो चरण होते हैं:

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा – Physical Endurance Test (PET)
  • लिखित परीक्षा

PET में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, और दंड बैठक शामिल हैं। इन सभी में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति (Reasoning), और पुलिस विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए, आपको न्यूनतम अंक प्राप्त करने होते हैं।

SI की परीक्षा की तैयारी के लिए, आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  1. सिलेबस और पाठ्यक्रम की समीक्षा करें। सबसे पहले, आपको यह जानना होगा कि परीक्षा में क्या पूछा जाएगा। इसके लिए, आप संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस और पाठ्यक्रम की समीक्षा कर सकते हैं।
  2. अभ्यास प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें। पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास करने से आपको परीक्षा के पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार का अंदाजा लग जाएगा। इससे आपको परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
  3. एक अच्छी तैयारी योजना बनाएं। तैयारी के लिए समय निकालना महत्वपूर्ण है। एक अच्छी तैयारी योजना बनाएं और उस पर टिके रहें।
  4. नियमित रूप से अध्ययन करें। सफलता के लिए, नियमित रूप से अध्ययन करना आवश्यक है। आप अपनी तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक अध्ययन समूह में भी शामिल हो सकते हैं।
  5. अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। PET में उत्तीर्ण होने के लिए, आपको शारीरिक रूप से फिट होना होगा। नियमित रूप से व्यायाम करें और स्वस्थ आहार लें।

SI की परीक्षा एक कठिन परीक्षा है, लेकिन कड़ी मेहनत और समर्पण से इसे पास किया जा सकता है। यदि आप में पुलिस सेवा में योगदान देने की इच्छा है, तो तैयारी के लिए समय निकालें और अपनी पूरी कोशिश करें।

si-ki-taiyari-kaise-kare
si-ki-taiyari-kaise-kare (Image by – Google)

12वीं के बाद SI की तैयारी कैसे करें?

अगर आप 12वीं के बाद SI की तैयारी करना चाहते हो तो आपको इसके लिए लगभग 5 साल लग जाते है, क्योंकि आप किसी भी कम्पेटिवे एग्जाम को ग्रेजुएशन के बिना नहीं दे सकते, इसलिए आपको ठीक 12वी पास करने के बाद किसी भी स्ट्रीम में अपनी ग्रेजुएशन डिग्री को पूरा करना होगा। इसमें आपको लगभग तीन साल का समय लग जाता है और इसके बाद आप SI की तैयारी कर सकते हो। लेकिन अगर आप 12वीं के बाद SI की तैयारी करते हो आपको इसके लिए काफी टाइम मिल जाता है।

  • अगर आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हो तो आपको इसलिए आपकी केटेगरी के अनुसार अपनी (हाइट, चेस्ट) का साइज पता होना जरूरी है। क्योंकि यह ( ST, SC, OBC, General ) के लिए अलग अलग होती है।
  • इसके बाद आपको अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री को पूरा करना होगा, यह डिग्री तीन साल की होती है, आप इसको किसी भी स्ट्रीम (Arts, कॉमर्स, साइंस) से पूरी कर सकते हो।
  • जब आपकी ग्रेजुएशन ख़तम होती है तो आपको SI की पोस्ट का ध्यान रखना होता है, क्योंकि लगभग 3 या 5 साल में गवर्नमेंट एक बार सब इंस्पेक्टर की Vecancy जरूर निकालती है।
  • इसके बाद आपको Physical एग्जाम, Pre, Mains, Interview और Physical टेस्ट पास करना होगा I इन सारे एग्जाम एक ही दिन में नहीं होता है इन एग्जाम के बीच में काफी समय होता है I
  • अगर आप इन तीनो एक्साम्स को पास करते हो तो इसके बाद आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने होते है, इसमें आपके सारे असली डॉक्युमेंट जैसे (आधार कार्ड, दसवीं सर्टिफिकेट, 12वी सर्टिफिकेट और ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट) की चेकिंग होती। है
  • अगर आप इन सभी चरणों को पास करते हो तो आपकी सिलेक्शन SI के लिए हो जाती है।

Read More – How to Become CBI Officer

SI Ki Taiyari Ke Liye Book

  • सामान्य ज्ञान
    • Lucent General Knowledge
    • Objective General Knowledge by SP Bakshi
    • General Knowledge by R S Agarwal
  • तर्कशक्ति
    • Logical Reasoning by P K Gupta
    • Analytical Reasoning by Rakesh Yadav
    • Reasoning Ability by Sudhir Sharma
  • पुलिस विज्ञान
    • Police Science by J S Verma
    • Indian Police Manual by J N Pandey
    • Criminal Procedure Code by P C Jain

SI Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

अगर आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हो तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन डिग्री को पूरा करना होता है और अगर बात करें कि आपको कौनसा सब्जेक्ट पढ़ना चाहिए तो आप SI बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम में अपनी डिग्री को पूरा कर सकते हो। आपको SI बनने के लिए अपनी ग्रेजुएशन डिग्री में कम से कम 50% मार्क्स लेने जरूरी है।

SI Ki Salary Kitni Hoti Hai

State Basic Salary  Allowances (INR) Total Salary (INR)
Uttar Pradesh 30,000 10,000 40,000
Maharashtra 33,000 12,000 45,000
Delhi 36,000 15,000 51,000
Tamil Nadu 31,000 11,000 42,000
West Bengal 28,000 9,000 37,000

 

SI Ki Taiyari Kaise Kare Video

 

निष्कर्ष

तो दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल को यही पर ख़तम करते है, आज हमने आपको इस पोस्ट में SI Ki Taiyari Kaise Kare इसकी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here