Wifi Ka Password Kaise Pata Kare Mobile Se

wifi-ka-password-kaise-pata-kare-mobile-se
wifi-ka-password-kaise-pata-kare-mobile-se

मोबाइल से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें – हेलो फ्रेंड हम आपको बता रहे हैं कि वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें। इसको पता करना बड़ा आसान है। अक्सर जब कोई हमारा दोस्त और रिश्तेदार कोई वाईफाई के पासवर्ड के बारे में पूछता है तो, हमें पासवर्ड पता न होने के कारण बड़ी बेचैनी होती है। हम्म इस समस्या के बारे में मुझे सभी जानकारी देने वाले हैं। आप इसको हमारे साथ अंत तक जरूर पड़े।

Wifi Ka Password Kaise Pata Kare Mobile Se

वाईफाई के पासवर्ड को पता करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप फोन की सेटिंग पर क्लिक करें।
  • सेटिंग्स में आप वाईफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको सभी वाईफाई नेट वर्क स्क्रीन पर दिखेंगे। जिस वाई-फाई का आपको पासवर्ड पता नहीं है, उसकी सेटिंग में जाना है।
  • यहाँ से आपको वाई-फ़ाई शेर करना या QR का विकल्प नीचे दिखेगा। उस पर क्लिक करें पर आपको क्यूआर के नीचे आपको वाई-फ़ाई मिल जाएगा।
  • नीचे आपको वाई-फ़ाई पासवर्ड दिखेगा। इस तरह आप अपने मोबाइल और लैपटॉप में वाई-फाई का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

Read More – Sister Ko Birthday Wish Kaise Kare

Wifi Ka Password Kaise Pata Kare Computer Me

वाई-फ़ाई का पासवर्ड लैपटॉप या कंप्यूटर में पता करना बड़ा आसान है। इसके लिए आप हमारे साथ नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और आप अपने वाईफाई का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

  • अपने कंप्यूटर में Command Prompt को ओपन करें।
  • एक बार अगर सर्च टैप ओपन हो जाए तो आप अपने सीएमडी लिख कर एंटर करें।
  • इसके साथ ही कमांड प्रॉम्प्ट ओपन हो जाएगा। आपको नेटश वलन शो प्रोफाइल को लिखना है और कॉपी भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप कंप्यूटर से सभी कनेक्टेड वाई-फाई के नाम शो हो जाएंगे।
  • यहां कमांड प्रॉम्प्ट पर NETSH WLAN शो प्रोफाइल ABC कुंजी=क्लियर लिखा हुआ है।
  • आपको एबीसी की जगह, आपको उस वाईफाई का नाम लिखना है .जिसका आपको पासवर्ड पता करना है।
  • कमांड को डालते ही . आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर कई सूचनाएं ओपन हो जाएंगी, लेकिन आपको कनेक्टेड के सामने पासवर्ड मिल जाएगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल को यही पर ख़तम करते है, आज हमने आपको इस पोस्ट में मोबाइल से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें? इसकी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here