YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye – 2024 (100% Real)

youtube-par-subscriber-kaise-badhaye
youtube-par-subscriber-kaise-badhaye

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye – इस सवाल को इंटरनेट पर बहुत सारे लोग सर्च करते रहते है। अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल चलाते है तो आपको अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने की चिंता हर समय रहती है, इसलिए हम आपको इस पोस्ट में YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले है।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye

  1. अपना Quality Content बनाए।
  2. अपने यूट्यूब चैनल का Attractive Thumbnail रखे।
  3. Youtube Shorts पर वीडियो जरूर बनाए।
  4. अपने Channel वीडियो के लिए Attractive Intro बनाये।
  5. Videos का अच्छा सा SEO फ्रेंडली Title और Description लिखे।
  6. ट्रेंडिंग Hashtags का इस्तेमाल जरूर करे।
  7. हमेशा एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड करें।
  8. अपने ऑडियंस से Channel Subscriber करने को कहे।
  9. अपने Videos को Social Media Platform पर शेयर जरूर करें।
  10. Google Ads के द्वारा अपने YouTube चैनल की वीडियो को प्रमोट करें।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye Free Mein

#1. अपना Quality Content बनाए

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को सफल बनाना चाहते हो तो आपको अपने कंटेंट पर काफी ध्यान देना होगा क्योंकि कहते है “कंटेंट इस किंग” . इसलिए आपको अपने यूट्यूब चैनल टॉपिक के अनुसार अपने कंटेंट को डिज़ाइन करना है ताकि आपको अच्छा नतीजा मिल सके।

#2. अपने यूट्यूब चैनल का Attractive Thumbnail रखे

आपको बतादें जब भी आप अपनी यूट्यूब वीडियो को बनाते हो तो आपके विएवेर्स को सबसे पहले आपका थंबनेल ही दिखता है, इसलिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो का Thumbnail ऐसा रखना है जिससे आपकी वीडियो को अधिक लोग क्लिक करके खोल सके। इससे यूट्यूब आपकी वीडियो को अधिक लोगों तक भेजेगा और आपको अच्छे सब्सक्राइबर मिलने की आशा है।

#3. Youtube Shorts पर वीडियो जरूर बनाए

अगर आपको जल्दी से अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर चाहिए तो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स को लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो बनाने की कोशिश करनी है, इससे आपको थोड़े टाइम में काफी अच्छी सफलता मिलेगी। यूट्यूब शॉर्ट्स बहुत जल्दी से वायरल होते है और इससे आपको अधिक सब्सक्राइबर मिलते है, यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिये बहुत सारे यूट्यूबेर्स ने अपनी ग्रोथ की है।

#4. अपने Channel वीडियो के लिए Attractive Intro बनाये

यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल की इंट्रो को काफी अच्छी बनाना है, यह इंट्रो आपकी टैग लाइन बन जाती है। जैसे “चलिए शुरू करते है” .इस तरह की इंट्रो आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए बनानी है ताकि आपको लोग आपकी टैग लाइन के जरिये जान सके।

#5. Videos का अच्छा सा SEO फ्रेंडली Title और Description लिखे

यूट्यूब चैनल की ग्रोथ के लिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन बहुत अच्छा लिखना है इससे आपकी वीडियो पर सर्च से काफी ट्रैफिक आने वाला है। अगर आपकी यूट्यूब वीडियो का टाइटल SEO फ्रेंडली है तो इससे आपकी वीडियो उन लोगों के पास जाएगी, जिसको इस तरह की वीडियो की जरूरत है। इसलिए ऐसे लोग आपकी वीडियो को देखने के बाद चैनल सब्सक्राइब करते है, क्योंकि आपकी वीडियो ने उनकी प्रॉब्लम का हल किया है।

#6. ट्रेंडिंग Hashtags का इस्तेमाल जरूर करे

जैसे आपको अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए टाइटल, थंबनेल और डिस्क्रिप्शन की जरूरत होती है उसी तरह आपको अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए रिलेटेड हैशटैग्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको अच्छी रीच मिलती है और इससे आपको बहुत सब्सक्राइबर मिलते है।

#7. हमेशा एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड करें

आपको अपनी यूट्यूब वीडियो को सही समय पर अपलोड करते रहने है। अगर आपकी वीडियो पर सुबह के समय अधिक व्यू आते है तो आपको अपनी वीडियो को सुबह से टाइम में अपलोड करना है। इसको आप अपने यूट्यूब स्टूडियो में चेक कर सकते हो, आप इसके अनुसार अपनी यूट्यूब वीडियो का टाइम टेबल सेट करना है।

#8. अपने ऑडियंस से Channel Subscriber करने को कहे

अपने देखा होगा हम जब भी कोई यूट्यूब वीडियो देखते है तो हमें सबसे पहले कोई भी यूटूबेर अपने चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहते है। इससे हमारी ऑडियंस हमारे चैनल को सब्सक्राइबर करने के लिए मान जाती है और सब्सक्राइब कर देते है। लेकिन आपको अपनी यूट्यूब वीडियो में काफी बार सब्सक्राइब करने के लिए नहीं कहना है, इससे आपके चैनल को Unsubscribe होने संभावना अधिक रहती है।

#9. अपने Videos को Social Media Platform पर शेयर जरूर करें

आपको अपनी यूट्यूब वीडियो को समय समय पर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहना है, इससे आपको थोड़े टाइम व्यूज आने की अधिक संभावना होती है, आपको जब आपका यूट्यूब चैनल नया होता है, तभी सोशल मीडिया पर इसको शेयर करना है, ताकि आपको अच्छे सब्सक्राइबर मिल सके। आपको अपनी वीडियो को उन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना जो आपके चैनल से थोड़े बहुत सम्बंधित हो।

#10. Google Ads के द्वारा अपने YouTube चैनल की वीडियो को प्रमोट करें

अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे है तो आप अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए गूगल एड्स का इस्तेमाल कर सकते हो। यह तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इसको आपको बिलकुल नए और पुराने चैनल के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। गूगल एड्स आपको जल्दी से रिजल्ट देने के लिए काफी सही है।

Read More –  Top 20 Paisa Kamane Wala App 

1000 Subscriber Kaise Badhaye Free

YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर प्राप्त करना एक चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है। यदि आप सही रणनीति का पालन करते हैं, तो आप जल्दी से अपने चैनल को बढ़ने और बढ़ते हुए देख सकते हैं।

यहां कुछ टिप्स दी गई हैं कि आप बिना किसी पैसे खर्च किए अपने YouTube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे प्राप्त कर सकते हैं:

  • उच्च-गुणवत्ता वाली वीडियो बनाएं। यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। यदि आपकी वीडियो अच्छी नहीं है, तो लोग इसे नहीं देखेंगे और सब्सक्राइब नहीं करेंगे। अपने दर्शकों को वह दे जो वे चाहते हैं।
  • नियमित रूप से वीडियो पोस्ट करें। जितनी अधिक आप वीडियो अपलोड करेंगे, उतने ही अधिक लोग आपकी वीडियो को देखेंगे। अपने दर्शकों को बताएं कि आप कब नई वीडियो अपलोड करने जा रहे हैं।
  • अपने दर्शकों से जुड़ें। सोशल मीडिया का उपयोग करके अपने दर्शकों से जुड़ें। उनके सवालों के जवाब दें और उनके साथ बातचीत करें। उन्हें यह महसूस कराएं कि आप उनके लिए हैं।
  • दूसरे YouTube चैनलों के साथ सहयोग करें। अन्य YouTubers के साथ सहयोग करके, आप अपने दर्शकों के पास पहुंच सकते हैं। एक दूसरे की वीडियो में लिंक करें और एक दूसरे को बढ़ावा दें।
  • अपने चैनल को बढ़ावा दें। अपने चैनल को अपने सोशल मीडिया पेजों और वेबसाइट पर बढ़ावा दें। अपने दोस्तों और परिवार को अपने चैनल के बारे में बताएं।

1 दिन में यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पाएं

निष्कर्ष

तो दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल को यही पर ख़तम करते है, आज हमने आपको इस पोस्ट में YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye इसकी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here