Share Market Me Invest Kaise Kare – जाने सबसे आसान तरीके

Share Market Me Invest Kaise Kare
Share Market Me Invest Kaise Kare

Share Market Me Invest Kaise Kare – शेयर मार्केट एक ऐसा कुँवा है जो सारे इंडिया की भूख मिटा सकता है। इस लाइन को आप सबने जरूर सुना होगा, यह बात बिलकुल सच है। अगर आप अच्छे से शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करना सीख जाते हो तो आप अपनी ज़िंदगी को बहुत सुखी बना सकते हो तो आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले है जिनसे कोई भी शेयर मार्किट पैसा इन्वेस्ट कर सकता है।

Share Market Me Invest Kaise Kare

अगर आप Share Market में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आपको सबसे शेयर मार्किट में बारे में थोड़ा बहुत ज्ञान लेना होगा ताकि आपको आगे जाकर कोई भी परेशानी न हो सके। क्योंकि शेयर मार्किट एक ऐसी जगह है जहाँ पर आपको पैसा कुछ टाइम में बढ़ सकता है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जिससे आप अपने स्टॉक से अच्छा लाभ कमा सके।

शेयर मार्किट क्या है? 

शेयर मार्किट एक ऐसी जगह है जहाँ पर आप किसी भी पब्लिक कंपनी के शेयर्स को खरीद और बेच सकते हो, मार्किट में बहुत सारी लिस्टेड कम्पनीज होती है, जिसमें आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो। शेयर मार्किट में आप सीधा अपना पैसा इन्वेस्ट नहीं कर सकते, इसके लिए आपको एक डेमेंट अकाउंट खोलना होता है। इसकी मदद से आप शेयर को खरीद और बेच सकते है।

शेयर मार्किट के दो इंडेक्स होते है जिनकी मदद से आप पूरी शेयर मार्किट के ऊपर नज़र रख सकते हो, इन इंडेक्स के नाम “BSE” एंड “NSE” है जिनको हम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एंड बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है। BSE का इंडेक्स का नाम “सेंसेक्स” एंड NSE जिसका इंडेक्स “निफ़्टी 50” है। सेंसेक्स में लगभग इंडिया की टॉप 30 कम्पनीज एंड निफ़्टी 50 में इंडिया की टॉप 50 कम्पनीज आती है।

Read More –  IAS Banne Ke Liye Subject

जाने शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके

  • सबसे पहले आपको अपना डेमेंट अकाउंट खोलना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें से कुछ अच्छी कंपनी का चुनाव करना होगा।
  • आपको इंडिया की सबसे अच्छी कंपनी में इन्वेस्ट करना है।
  • आपको उस कंपनी में पैसा लगाना है जिसको आप जानते हो।
  • आपको शेयर मार्किट में लम्बे समय तक बने रहना है।
  • आपको कभी भी सस्ते स्टॉक को नहीं खरीदना है।
  • शेयर मार्किट में कभी भी किसी की सलाह से कोई स्टॉक नहीं खरीदना है।
  • स्टॉक मार्किट को कभी भी जुआ नहीं समझना है।
  • स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको बैलेंस शीट को पढ़ना आना चाहिए।
  • शेयर मार्किट आपको अमीर बना सकती है।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए?

आप शेयर मार्किट में सीधे तरीके से पैसा नहीं लगा सकते इसके लिए आपको अपना डेमेंट खाता खोलना होता है, जिसके जरिये आप शेयर्स को खरीद और बेच सकते हो। अगर आप शेयर मार्किट में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो आपको इसके लिए शेयर मार्किट की जानकारी होनी जरूरी है।

आपको शेयर मार्किट में उस कंपनी में अपना पैसा लगाना है जिसके प्रोडक्ट आप अपने घर में इस्तेमाल करते हो या फिर जिस कंपनी के काम को आप आसानी से समझ सकते हो जैसे कोका कोला आदि। इससे आपको कभी भी कोई नुकसान नहीं होगा अगर आप इसको काफी लम्बे समय के लिए रखते हो।

कंपनी के शेयर को कैसे ख़रीदे?

  • आपको सबसे पहले अपने डेमेंट अकाउंट में उस कंपनी को ढूँढना है जिसमे आप इन्वेस्ट करना चाहते हो।
  • इसके बाद आपको उस कंपनी की इन्ट्रिंसिक वैल्यू जिसको हम “सही भाव” भी कह सकते, उसको देखते हुए कंपनी के स्टॉक को खरीदना है।
  • इसके साथ ही आपको उसी कंपनी का मार्किट शेयर, P/बी रेश्यो, लोन आदि को चेक करना है।
  • कंपनी का लगभग 20 साल तक का ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए।
  • कंपनी की मैनेजमेंट टीम कैसे काम कर रही है।
  • कंपनी का लगभग 5 सालों का रेट ऑफ़ Return देखना होगा।

अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हो तो आप एक अच्छी कंपनी में अपना पैसा लगा सकते हो।

शेयर मार्किट में तीन तरीको से करें पैसा इन्वेस्ट?

अगर आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आपको कुछ चीजें जैसे आईपीओ जिसको हम (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) कहते है इसके बारे में पता होना जरूरी है। इससे आप नई कम्पनीज में अपना पैसा लगा सकते हो।

शेयर मार्किट – पहला तरीका पैसा लगाने का शेयर मार्किट है, जिसमे आप किसी भी पब्लिक कंपनी के स्टॉक को खरीद सकते हो। आपको उन सभी कम्पनीज में अपना पैसा लगाना है, जिनका अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड हो जैसे रिलायंस इंडस्ट्री।

म्यूच्यूअल फण्ड – इसके बारे में आपने जरूर सुना या पढ़ा होगा। म्यूच्यूअल फण्ड एक तरह का फण्ड होता है जिसमे हम अपने पैसे अलग अलग कंपनीज में लगाते है। म्यूच्यूअल फण्ड को एक प्रोफेशनल मैनेजर के द्वारा चलाया जाता है जो आपके पैसे को ऐसी कंपनी में लगाता है जिससे आपको अच्छा लाभ हो सके। लेकिन इसके बदले आपको म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी को कुछ हिस्सा फीस देनी होती है।

इंडेक्स फण्ड – आपके पास लास्ट ऑप्शन इंडेक्स फण्ड का है, यह तरीका सबसे सेफ है। क्योंकि इसमें आप एक साथ देश की टॉप 50 या 30 कंपनी में पैसा लगाते हो यह आपके ऊपर है कि आप निफ़्टी या सेंसेक्स में इन्वेस्ट करते हो। इंडेक्स फण्ड एक पैसिव फण्ड है और म्यूच्यूअल फण्ड एक्टिव फण्ड में आता है। अगर आप इंडेक्स फण्ड में अपना पैसा लगाते हो तो देश की इकॉनमी में पैसा लगाते हो।

Share Market Me Invest Kaise Kare
Share Market Me Invest Kaise Kare

शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?

आपने शेयर मार्किट में नुकसान हो गया है इसके बारे में जरूर सुना होगा लेकिन शेयर मार्किट में लाभ हो गया यह बहुत कम सुना होगा। तो हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले है जिससे आप शेयर मार्किट में नुकसान से बच सकते हो।

  • सबसे पहले आपको किसी भी टिप से कोई भी शेयर नहीं खरीदना है।
  • आपको हमेशा उन कंपनी में पैसा लगाना है जिसको आप जानते हो।
  • कंपनी लगभग 30 साल पुराणी होनी चाहिए।
  • कंपनी के पास अपनी मोनोपोली होनी चाहिए जैसे – Asian Paint
  • आपको कभी भी सस्ते स्टॉक को नहीं खरीदना है।
  • आप शेयर मार्किट में अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हो।
  • अपना एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बना सकते हो इससे कम नुकसान होगा।
  • आपको किसी भी कंपनी के शेयर को लगभग 10 साल से पहले नहीं बेचना है।
  • शेयर मार्किट में नुकसान से बचने के लिए आपको लंबे समय तक इन्वेस्ट रहना है।

Share Market Me Invest Kaise Kare

निष्कर्ष

तो दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल को यही पर ख़तम करते है, आज हमने आपको इस पोस्ट में Share Market Me Invest Kaise Kare इसकी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here