IAS Banne Ke Liye Subject – IAS Subjects List 2023

ias-banne-ke-liye-subject
ias-banne-ke-liye-subject

अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हो तो आपके मन में होगा कि IAS Banne Ke Liye Subject कौनसे पढ़ने चाहिए जिनसे हमें सफलता मिल सके। तो आज हम आपको इस लेख में आईएएस सब्जेक्ट लिस्ट को शेयर करने वाले है, जिनको पढ़कर आप अच्छी तैयारी कर सकते हो।

IAS Officer Kaun Hote Hai?

अगर बात करें एक आईएएस अफसर के बारे में तो यह इंडिया की सबसे महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी है, आईएएस बनने के लिए आपको सबसे पहले यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) का एग्जाम पास करना होता है उसके बाद आप एक आईएएस अफसर बन सकते हो। एक आईएएस अफसर के ऊपर काफी ज़िम्मेवारी होती है और एक आईएएस अफसर हमारे देश के विकास में काफी योगदान देते है।

IAS Banne Ke Liye Subject (2023)

अगर आप आईएएस अफसर बनने के लिए तैयारी करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम में पूरी करनी होगी, उसके बाद आप अपनी आईएएस तैयारी को कम्पलीट कर सकते हो।

IAS Subjects List

  • राजनीति विज्ञान (Political Science)
  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • लोक प्रशासन (Public Administration)

IAS Banne Ke Liye Subject List

  • इतिहास

इतिहास एक ऐसा विषय है जो मानव जाति के अतीत का अध्ययन करता है। इसमें प्राचीन काल से लेकर वर्तमान समय तक की घटनाओं का अध्ययन किया जाता है। इतिहास का उद्देश्य अतीत से सीखना और वर्तमान को बेहतर बनाना है।

  • राजनीति विज्ञान

राजनीति विज्ञान एक सामाजिक विज्ञान है जो राज्य और सरकार दोनों संस्थाओं का अध्ययन करता है। राजनीति विज्ञान का अर्थ है “राज्य के अध्ययन”। यह एक व्यापक विषय है जो राजनीतिक विचारों, सिद्धांतों, संस्थानों, प्रक्रियाओं और व्यवहारों का अध्ययन करता है।

  • भूगोल

भूगोल विषय पृथ्वी के ऊपरी स्वरूप और इसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महाद्वीप, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, जल-संधियाँ, वन आदि) का अध्ययन करता है। प्राकृतिक विज्ञानों के निष्कर्षों के बीच कार्य-कारण संबंध स्थापित करते हुए पृथ्वीतल की विभिन्नताओं का मानवीय दृष्टिकोण से अध्ययन ही भूगोल का सार तत्व है।

  • अर्थशास्त्र

अर्थशास्त्र एक सामाजिक विज्ञान है जो वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण और उपभोग के अध्ययन से संबंधित है। अर्थशास्त्र में, हम यह समझने की कोशिश करते हैं कि लोग इन संसाधनों को कैसे आवंटित करते हैं, और ये आवंटन कैसे सामाजिक और आर्थिक परिणामों को प्रभावित करते हैं।

अर्थशास्त्र को दो मुख्य भागों में बांटा जा सकता है:

  • माइक्रोइकॉनॉमिक्स: माइक्रोइकॉनॉमिक्स एक व्यक्ति, कंपनी, या बाजार के स्तर पर आर्थिक व्यवहार का अध्ययन करता है। माइक्रोइकॉनॉमिक्स के कुछ प्रमुख विषयों में मांग और आपूर्ति, प्रतिस्पर्धा, बाजार संरचना, और मूल्य निर्धारण शामिल हैं।
  • मैक्रोइकॉनॉमिक्स: मैक्रोइकॉनॉमिक्स एक देश या क्षेत्र के स्तर पर आर्थिक व्यवहार का अध्ययन करता है। मैक्रोइकॉनॉमिक्स के कुछ प्रमुख विषयों में आर्थिक विकास, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, और राष्ट्रीय आय शामिल हैं।
  • लोक प्रशासन

लोक प्रशासन एक ऐसा अनुशासन है जो सरकार के कार्यों का अध्ययन करता है। यह सरकार के निर्माण, कार्यप्रणाली और प्रभाव के साथ-साथ सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों के विकास और कार्यान्वयन से संबंधित है। लोक प्रशासन सरकारी कर्मचारियों के कार्यों और कर्तव्यों, सरकारी संगठनों की संरचना और कार्यप्रणाली, और सरकार के नागरिकों के साथ संबंधों से भी संबंधित है।

ias-banne-ke-liye-subject
ias-banne-ke-liye-subject (Image by – Google)

IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye

अगर बात करें कि IAS ke liye Konsi Degree chahiye तो इसका कोई सीधा जवाब नहीं है, क्योंकि आप आईएएस की परीक्षा आपके ग्रेजुएशन होने के बाद ही दे सकते हो। इसके लिए आप कोई भी डिग्री ले सकते हो, आपको बतादें कि आईएएस बनने के लिए आपको बहुत सारे सब्जेक्ट जैसे हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस के बारे अच्छी जानकारी होनी जरूरी है। आपको बतादें कि आईएएस बनने के लिए कोई भी स्पेशल डिग्री नहीं है।

UPSC को उन लोगों ने भी पास किया है जिनके पास साइंस एंड कॉमर्स की डिग्री थी, इसलिए आपको अपनी ग्रेजुएशन के साथ आईएएस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए , अगर आप B.A करते हो तो उसका आपको अधिक फायदा मिल सकता है, क्योंकि इसमें आपको विषय चुनने की मदद मिलेगी और हमने आपको जिन सब्जेक्ट के नाम बताये है आप उनको अपनी B.A. डिग्री में स्टडी कर सकते हो। हम आशा करते है के आपको पता चल गया होगा कि हमें कौनसी डिग्री करनी चाहिए, क्योंकि UPSC की परीक्षा देने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री सिर्फ एक द्वार है।

Read More – SI Ki Taiyari Kaise Kare

IAS Banne Ke Liye 11th Me Konsa Subject Lena Chahiye

अगर आप आईएएस बनने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको अपनी ग्रेजुएशन डिग्री ख़तम करनी होगी और अगर आप भी 10वी या 11वी क्लास में पढ़ रहे हो तो आपके पास आईएएस बनने के लिए काफी टाइम है।

आपको बतादें कि आईएएस की परीक्षा में जिन सब्जेक्ट के बारे में पूछा जाता है, उनको हम अपनी 10वी क्लास में पढ़ चुके है जैसे – हिस्ट्री, भूगोल एंड अर्थसास्तर। तो अगर आप इनको अपनी 10वी क्लास में अच्छे से स्टडी करते हो आपको आगे जाकर बहुत मदद मिलने वाली है।

अगर बात करें कि हमें अपनी 11वी कक्षा में कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना चाहिए जिससे हमें आगे थोड़ा आसानी मिल सके तो अगर आप अपनी 11वी कक्षा आर्ट्स के साथ करते हो तो आप कुछ खास विषय जैसे इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल साइंस आदि जैसे सब्जेक्ट को अपनी 11वी कक्षा में ही अच्छे से तैयार कर सकते हो। जिससे आपको भविष्य में काफी राहत मिलने वाली है।

10 वीं और 12 वीं के लिए आईएएस प्रतिशत?

10 वीं और 12 वीं के लिए आईएएस प्रतिशत कितनी होनी चाहिए यह बहुत सारे आईएएस एस्पिरेंट्स का सवाल होता है। तो दोस्तों हम आपको बतादें कि आईएएस बनने के लिए आपकी 10 वीं और 12 वीं की परसेंटेज नहीं मानी जाती, आपको सिर्फ 10 वीं और 12 वीं क्लास में पास होना जरूरी है, क्योंकि इसके बाद ही आप अपनी ग्रेजुएशन डिग्री को पूरा करके UPSC परीक्षा में बैठ सकते हो।

अगर आपके 10 वीं और 12 वीं में 50% से भी कम मार्क्स है तो आप आईएएस एग्जाम के लिए योगय है। क्योंकि इसको किसी ने भी पूछना बस आपको अपनी ग्रेजुएशन डिग्री में कम से कम 50% से अधिक मार्क्स के साथ पास होना है, ताकि आप आईएएस का पेपर दे सको। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं कि आप अपनी 10 वीं और 12 वीं क्लास पढ़ो ही न और फेल हो जाओ, इसलिए आपको अपनी 10 वीं और 12 वीं में भी अच्छी मेहनत करनी ताकि आपको कोई परेशानी न आ सके।

आईएएस बनने के लिए कितनी लंबाई चाहिए?
Category Gender Minimum Height (in cm)
General Male 165
SC/ST/OBC Male 160
General Female 150
SC/ST/OBC Female 145

 

आईएएस बनने के लिए कितना रैंक चाहिए OBC, SC and General

आईएएस बनने के लिए रैंक की आवश्यकता जाति के आधार पर बदलती रहती है। सामान्य वर्ग के लिए आईएएस बनने के लिए कम से कम 90-95वीं रैंक की आवश्यकता होती है। ओबीसी वर्ग के लिए यह रैंक 300-350वीं और एससी/एसटी वर्ग के लिए 450-500वीं हो सकती है। यह केवल एक अनुमान है और वास्तविक रैंक जाति, योग्यता और अन्य कारकों पर निर्भर करती है।

आईएएस UPSC रैंक वाइज पोस्ट
UPSC Rank Range Common Positions
1-100 IAS, IFS, IPS, IRS, and others
101-200 IAS, IPS, IRS, IFS, and others
201-500 IRS, IFS, IPS, and others
501-1000 IRS, IFS, IPS, and others
1001-1500 IRS, IFS, IPS, and others
1501-2000 IRS, IFS, IPS, and others
2001-2500 IRS, IFS, IPS, and others

 

आईएएस में कितने पद होते हैं?

आपको बतादें कि यूपीएससी में करीब 24 पोस्ट होती है और इनको आगे तीन भागों में बांटा जाता है। जिसमे पहले ग्रुप (All India Service), दूसरा (Group A Service) और तीसरा (Group बी Service) के तहत इनकी परीक्षा करवाई जाती है। आपको बतादें की यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे मुश्किल एग्जाम मानी जाती है। इसमें आपको बहुत कठिन मेहनत करनी होती है। यूपीएससी के पहले ग्रुप में तीन तरह की पोस्ट जैसे भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) भारतीय पुलिस सेवा ( Indian police service) भारतीय वन सेवा ( Indian Forest Service) अदि।

IAS Banne Ke Liye Subject Video

निष्कर्ष

तो दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल को यही पर ख़तम करते है, आज हमने आपको इस पोस्ट में IAS Banne Ke Liye Subject इसकी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here