Vi Ka Net Kaise Check Kare

vi-ka-net-kaise-check-kare
vi-ka-net-kaise-check-kare

वी का नेट कैसे चेक करें – हेलो दोस्त आज हम आपके लिए वी का नेट कैसे चेक करें के बारे में  लेकर आया हूं। आप को बचे हुए रिचार्ज के बारे में जानकारी होनी चाहिए। हम्म आपको इस पोस्ट में सभी जानकारी देने वाले हैं। आप इसको अंत तक जरूर पड़े।

Vi Ka Net Kaise Check Kare

4G डेटा जांचने के लिए – उपयोगकर्ता को अपने मोबाइल पर यूएसएसडी कोड *199*2*2# डायल करने पर एक फ्लैश संदेश प्राप्त होगा। जिसमें आपके बचे हुए डेटा बैलेंस की सारी जानकारी होगी.

SMS बैलेंस कैसे करें चेक – यूजर के लिए एसएमएस बैलेंस चेक करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप *199*1*8# डायल कर आप ने एसएमएस बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिस नंबर पर आप डायल करेंगे, उस पर फ्लैश एसएमएस आएगा।

Read More – Airtel Ka Recharge Kaise Check Kare

मेन बैलेंस कैसे करें चेक मुख्य एसएमएस चेक करने के लिए आप *199*2*1# पर कॉल करें। यूएसएसडी कोड के साथ आपका मुख्य बैलेंस चेक हो जाएगा। साथ ही, ये आपका पैक और नंबर की वैधता  के बारे में जानकारी देगा। इसके साथ उपयोगकर्ता को मौजूदा प्लान्स की जानकारी होगी।

वैधता कैसे करें चेक – वीआई प्लान की वैलिडिटी चेक करने के लिए आपको यूएसएसडी कोड *199#, *121# या *199*2*1# डायल करना होगा। इसके साथ वोडाफोन आइडिया नंबर की जानकारी वाला एसएमएस स्क्रीन पर आएगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल को यही पर ख़तम करते है, आज हमने आपको इस पोस्ट में वी का नेट कैसे चेक करें? इसकी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here