Vlog Upload Kaise Kare | इस तरीके से करो वीडियो अपलोड 2 मिनट

vlog-upload-kaise-kare
vlog-upload-kaise-kare

Vlog Upload Kaise Kare – क्या आप भी वीडियो बनाने के शौकीन है। आप अपनी वीडियो को वायरल करना चाते है तो इसके लई आपको एक यूट्यूब चेंनल की जरुरत है। यूट्यूब पर वीडियो उपलोर्ड कर आप फेमस एंड बढ़िया कमाई कर सकते है। यूट्यूब पर वीडियो डालना बड़ा ही आसान है। वीडियो को मोबाइल एंड अपने लैपटॉप से भी अपलोड कर सकते है। इसके के लई आप को नीचे दिए गये स्टेपस को फॉलो कर आप अपने व्लॉग को अपलोड कर सकते है।

Vlog Upload Kaise Kare

Mobile se Video Upload Kare 

  • यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना बड़ा ही आसान है। इसके लई आपको एक यूट्यूब चेंनल की जरुरत है। अगर आपकी जीमेल है वह भी यूट्यूब चैनल का काम करेगी। यदि अपने वीडियो को बनाया है या तभी शूट कर अपलोड करना है। तोह आप नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करे
  • सबसे पहले आप यूट्यूब ओपन करे।
  • यूट्यूब ओपन होने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर नीचे की तरफ प्लस (+) की आइकॉन दिखाई देगी। उस पर क्लिक करे।
  • आपको वीडियो अपलोड वीडियो की ऑप्शन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है।
  • इसके बाद आपको Allow Access की ऑप्शन दिखाई देगी पर क्लिक करे , यूट्यूब आपसे परमिशन मांगता है।
  • आगे आप उस वीडियो को सलेक्ट करे , जिस को यूट्यूब पर अपलोड करना चाते है।
  • बाद में आपको वीडियो का पेर्विएव दिखाई देने लगेगा। आप अपनी कोई शार्ट वीडियो अपलोड भी कर सकते है। इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
  • आगे आप अपनी वीडियो पर म्यूजिक , टेक्स्ट एंड वौइस् अदि शामिल कर सकते है। अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपने अपनी वीडियो का टाइटल एंड कैप्शन लिखना है
  • बाद में आपको ऑडियंस पर क्लिक करना है जहा आपको यह वीडियो बच्चो के लई नहीं है को चुनना है।
  • नीचे आपको अपलोड का बटन मिलेगा , उस पर क्लिक करे और आपकी वीडियो यूट्यूब चैंनल पर अपलोड हो जाएगी।
  • नोट – अगर आप ३० एंड ६० सेकण्ड्स की वीडियो आपकी शार्ट कैटगरी में अपलोड होगी एंड जो ५ से १० मिन्ट्स में अंदर होगी वो लॉन्ग वीडियो में दिखाई देगी।

Read More – Bhabhi Ko Birthday Wish Kaise Kare In English

Mobile And Laptop Se Video Upload Kare

  • लैपटॉप या कम्प्यूटर पर वीडियो अपलोड करना के लई आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे।
  • आप अपने लैपटॉप में अपना यूट्यूब अकाउंट को ओपन करे
  • उस पर ऊपर की तरफ राइट साइड पर प्लस पर क्लिक करे
  • अपलोड वीडियो की ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको सेलेक्ट फिल्स पर क्लिक करे।
  • आपने पास आपकी डिस्टोप विंडो ओपन हो जायेगी , उस वीडियो को सेलेक्ट करे जिस को अपलोड करना चाते है।
  • अब आपके पास एक न्यू पेज खुल जायेगा , आपको वीडियो का टाइटल एंड डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
  • आगे आपने ऑडियंस पर क्लिक करना है और यह वीडियो बच्चो के लई है या नहीं। नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके पास एक न्यू विंडो ओपन होगी , जिस पर आप सबटाइटल एंड स्क्रीन जोड़ सकते है। नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
  • आगे यूट्यूब आपकी वीडियो में कॉपीराइट कोई सामग्री को चेक करता है। अगर आपकी वीडियो में किसी प्रकार का कोई कॉपीराइट इस्सू आता है तोह आपको उसी टाइम सूचित कर दिया जायेगा। नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
  • अगर आप अपनी वीडियो को सभी के लई जारी करना चाटे है तो आप पब्लिक पर क्लिक करे।
  • आगे आप को नीचे की ओर पब्लिश पर क्लिक करे , आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो जायेगी।

Youtube par Video kaise Upload Kare

निष्कर्ष

तो दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल को यही पर ख़तम करते है, आज हमने आपको इस पोस्ट में Vlog Upload Kaise Kare इसकी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here